Covid-19 JN.1 से संक्रमित व्यक्ति में नजर आ सकते हैं ये 6 लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

कोरोना महामारी आज भी दुनियाभर में चिंता का विषय बनी हुई है। बीते कुछ समय से जहां इसके मामलों में कमी देखने को मिल रही थी, तो वहीं बीते साल के अंत में इसके नए स्ट्रेन से फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी।

कोरोना के भयानक मंजर से आज तक कई लोग उभर नहीं पाए हैं। ऐसे में समय-समय पर सामने आ रहे इसके नए स्ट्रेन्स लगातार चेतावनी बनकर उभर रहे हैं। इसी क्रम में बीते दिनों सामने आए कोरोना के नए स्ट्रेन जेएन.1 को कोविड-19 के सबसे खतरनाक और वर्तमान में प्रमुख वेरिएंट में से एक माना जा रहा है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना का यह वेरिएंट भी इस वायरस के सबसे संक्रामक वेरिएंट की श्रेणी में आता है। ऐसे में जरूरी है कि इसे लेकर खास सावधानियां बरती जाए। कोरोना के इस नए वेरिएंट के कुछ नए लक्षण सामने आए हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से इसकी पहचान कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है कोविड-19 जेएन.1 के 6 नए लक्षण-

पाचन संबंधी विकार

कोरोना के आम लक्षणों से अलग JN.1 स्ट्रेन से पीड़ित लोगों में पेट संबंधी परेशानी हो रही है। इसमें मतली, उल्टी और दस्त जैसे लक्षण सामने आए हैं, जिसका मतलब है कि वायरस ने पाचन तंत्र पर पकड़ बना ली है। एक हालिया स्टडी में इन मरीजों में डाइजेस्टिव डिजीज के बढ़ते खतरे को उजागर किया गया है, जो उनके ठीक होने के एक साल बाद तक बना रहता है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *