CPL में निकोलस पूरन-सुनील नरेन की तबाही, 31 बाउंड्री मारकर भी नहीं जीत सकी विरोधी टीम

कैरेबियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन जारी है. इसका तीसरा मुकाबला 31 अगस्त को त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला गया. इस मैच में त्रिनबागो की टीम ने सेंट किट्स एंड नेविस को 44 रन से हरा दिया. सेंट किट्स एंड नेविस के कप्तान आंद्रे फ्लेचर ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. उनका ये फैसला काफी घातक साबित हुआ. त्रिनबागो की ओर से ओपनिंग के लिए आए सुनील नरेन ने आते ही तबाही मचा दी. उन्होंने छक्के-चौकों की बारिश शुरू की, जो उनके आउट होने के बाद भी जारी रहा. उनके जाने के बाद निकोलस पूरन और केसी कार्टी ने जमकर कुटाई की. जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस के बल्लेबाजों ने भी 31 बाउंड्री लगा दिए, लेकिन वो जीत के लिए काफी नहीं रहे.
पूरन और नरेन का तूफान
आईपीएल की तरह सुनील नरेन भी सीपीएल में भी ओपनिंग के लिए उतरे. उन्होंने पारी की तूफानी शुरुआत की और 19 गेंद में 200 के स्ट्राइक रेट से 38 रन ठोक दिए. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. चौथे ओवर में वो आउट हुए तो निकोलस पूरन क्रीज पर आए. पूरन ने नरेन की कमी महसूस नहीं होने दी.
पूरन ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 43 गेंद में 225 के स्ट्राइक रेट से 97 रन बना दिए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के बरसाए. इस तरह दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 23 बाउंड्री लगाई. पूरन और नरेन के अलावा केसी कार्टी ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. उन्होंने 35 गेंद में 208 के स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इस तरह ट्रिनबागो की टीम ने 20 ओवर में 250 का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया. ये सीपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
31 बाउंड्री लगाकर भी हारी सेंट किट्स
251 रन जैसे विशाल लक्ष्य को चेज करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस की टीम ने भी तेज शुरुआत करने की कोशिश की. हालांकि, इस प्रयास में उसने दूसरे ओवर में ही 2 विकेट गंवा दिए. इसके बावजूद उसके बल्लेबाजों ने हौसला नहीं गंवाया और प्रयास जारी रखा. एविन लुईस, मिकाइल लुईस और ट्रिस्टियन स्टब्स ने मिलकर 14 चौके और 7 छक्के जड़े. वहीं बाकी बल्लेबाजों ने 4 छक्के और 6 चौके लगाए. इसके बावजूद पूरी टीम केवल 206 रन ही बना सकी. सुनील नरेन ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में 4 ओवर में केवल 24 रन दिए. उन्होंने अहम 2 विकेट भी चटकाए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *