CPL 2024: डिकॉक ने खेली सबसे बड़ी पारी, बैट और बॉल से होल्डर का कहर, बारबाडोस रॉयल्स जीत के साथ बनी नंबर वन
कैरेबियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन में गयान अमेजन वॉरियर्स को अपनी पहली हार से दो-चार होना पड़ा है. ये हार उसे बारबाडोस रॉयल्स से मिली है, जिसने 32 रन से जीत दर्ज की है. बारबाडोस रॉयल्स की जीत में कई खिलाड़ियों की भूमिका रही. लेकिन उसमें CPL की पिच पर उसके लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले क्विंटन डिकॉक का रोल अहम रहा. डिकॉक के अलावा जेसन होल्डर और केशव महाराज भी बारबाडोस रॉयल्स को जीत दिलाने के साथ नंबर वन बनाने में कामयाब रहे.
क्विंटन डिकॉक ने खेली सबसे बड़ी पारी
मुकाबले में पहले बारबाडोस रॉयल्स ने बल्लेबाजी की. बारबाडोस की ओर से ओपनिंग पर उतरे क्विंटन डिकॉक ने 68 गेंदों में 115 रन की भीमकाय पारी खेली. 9 छक्के और 8 चौके से सजी ये इनिंग CPL के इतिहास में बारबाडोस रॉयल्स के किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से निकली सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले ये रिकॉर्ड कार्टर के नाम था, जिन्होंने बारबाडोस रॉयल्स के लिए 111 रन बनाए थे.
खबर अपडेट हो रही है…