CPL 2024 Final: फाफ डु प्लेसी की टीम पहली बार जीता खिताब, फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन को 6 विकेट से हराया
फाफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली सेंट लुसिया किंग्स ने पहली बार CPL 2024 का खिताब जीत लिया है. ये सेंट लुसिया किंग्स का तीसरा फाइनल था. हालांकि, फाफ डु प्लेसी पहली बार फाइनल में कप्तानी कर रहे थे. इस तरह फाफ डु प्लेसी के लिए भी ये जीत खास है. सेंट लुसिया किंग्स ने CPL 2024 के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन गयाना अमेजन वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया. सेंट लुसिया किंग्स की जीत में अमेरिकी बल्लेबाज आरोन जोंस और अफगानिस्तान के गेंदबाज नूर अहमद की बड़ी भूमिका रही.
खबर अपडेट हो रही है.