नई Tata Nexon का हुआ क्रैश टेस्ट, जानिए बड़े और बच्चों के लिए कितनी है सेफ
नई टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. इस बार क्रैश टेस्ट 2022 में लागू हुए ज्यादा सख्त नियमों के तहत किया गया है.
इससे पहले भी 2018 में नेक्सॉन को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली थी, लेकिन तब के मुकाबले अभी क्रैश टेस्ट के नियम सख्त हो गए हैं. यही नहीं, एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी के मामले में नेक्सॉन को सेकंड हाईएस्ट Global NCAP स्कोर (भारतीय कारों में) भी मिला है. बता दें कि पहले नंबर पर टाटा सफारी/हैरियर ही हैं.
हालांकि, नेक्सॉन के पेट्रोल वैरिएंट को 5 स्टार की रेटिंग मिली है. इसमें नेक्सॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल (Nexon EV) शामिल नहीं है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई Nexon को एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में अच्छे प्वाइंट्स मिले हैं, जिसकी वजह से इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार
बता दें कि Tata Nexon कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है और इस कार के लेटेस्ट मॉडल को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है. ये कार क्रैश टेस्ट Global NCAP के जरिए किया गया, जहां कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. एडल्ट प्रोटेक्शन ऑक्यूपेंट की बात करें तो यहां कार को 32.22/34 प्वाइंट्स और चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑक्यूपेंटेंसी में 44.52/49 प्वाइंट्स मिले हैं.