हाथ में AK-47, जमीन पर रेंगते लोग… मॉस्को हमले का मिला यूक्रेनी कनेक्शन
सोचिए अगर आप दुनिया के सबसे प्रसिद्ध कॉन्सर्ट हॉल में से एक में बैठकर रॉक बैंड का लुत्फ उठा रहे हों तभी अचानक वहां ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगे. आपके अगल-बगल बैठे लोग गोली लगने से मारे जा चुके हों. ये भी भरोसा नहीं कि आपको कब गोली लग जाए. कुछ ऐसा ही मंजर शुक्रवार रात रूस की राजधानी मॉस्को में देखने को मिला, जहां हथियारों से लैस 5 आतंकियों ने क्रोकस सिटी हॉल में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. आतंकियों ने मॉल के अंदर स्थित कॉन्सर्ट हॉल में ग्रेनेड फेंके और लोगों को गोलियों से भून दिया. देखते ही देखते पूरे मॉल में लाशों का ढेर लग गया. इस हमले में अब तक 140 लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़ा बढ़ने की संभावना है. 145 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमे से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. इस आतंकी हमले में अब यूक्रेनी कनेक्शन भी सामने आया है.
हमले को अंजाम देने के बाद भीड़ की आड़ में आतंकी फरार होने में कामयाब हो गए थे. हालांकि, रूसी पुलिस फोर्स ने कुछ ही घंटो में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आतंकी एक सफेद गाड़ी में बैठकर भाग रहे थे. ब्रयांस्क इलाके में रूसी सुरक्षाबलों ने जब इनको रोकने की कोशिश की तो आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोली चला दी और फिर कार से उतर कर जंगल में भाग गए. बता दें कि रूस में इससे पहले भी कई आतंकी हमले हुए हैं लेकिन ये अब तक का सबसे घातक हमला माना जा रहा है.
2 आतंकी अभी भी फरार
पुलिस ने दो आतंकियों को तो पकड़ लिया है लेकिन दो अभी भी फरार हैं और जंगल में छुपकर बैठे हैं. भागे हुए आतंकी की तलाश अभी भी जारी है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों के पास से तजाकिस्तान के कई पासपोर्ट, पिस्टल और AK47 बंदूकें मिली हैं. बताया यह भी गया कि इन्हीं बंदूकों से आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया.
हमले के लिए आतंकियों को मिले 4.50 लाख
रूस के जांच एजेंसी दोनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है. एजेंसी के अनुसार सभी आतंकी कॉन्ट्रैक्ट पर बुलाए गए थे. सभी एक नहीं बल्कि अलग-अलग स्थान से आए थे. इन सभी आतंकियों को यूक्रेन स्पेशल सर्विस में बैठा हैंडलर संभाल रहा था. वे रूस के किसी भी रूसी विद्रोही समूह का हिस्सा भी नहीं हैं.
पूछताछ के दौरान आतंकवादी ने कहा कि लोगों को मारने के लिए उसे 5 मिलियन रूबल की पेशकश की गई थी. हमले को अंजाम देने से पहले आतंकियों को आधे पैसे पहले ही दे दिए गए थे. उन्होंने कहा कि हमला करने का मुख्य उद्देश्य पैसा था.
कितना दिया जाएगा मुआवजा ?
हमले में जिन पीड़ितों की मौत हुई है और जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें मॉस्को क्षेत्र की तरफ से 500 हजार रूबल से 3 मिलियन तक मौद्रिक मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा, इस हमले से प्रभावित लोगों को भी मुआवजा दिया जाएगा.रूसी एजेंसियों के अनुसार क्रोकस सिटी हॉल कॉन्सर्ट हॉल में आग लगाने के लिए आतंकियों ने कैमिकल का इस्तेमाल किया था. जांच एजेंसी ने यह भी दावा किया कि आतंकी अपने साथ और भी एडवांस हथियार लेकर आए थे.
आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद रूसी सीमा लांघ कर यूक्रेन जाने की फिराक में थे. सभी आतंकी लगातार यूक्रेन से संपर्क में भी थे. रूसी सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि यूक्रेनी विशेष सेवाओं ने क्रोकस में आतंकवादी समूह का सपोर्ट किया और हमले के बाद उन्हें वापस लाने की तैयारी में थे.