Credit Card यूजर्स जरूर रखें इन चार्जेज का ध्यान वरना पड़ेगा महंगा
वर्तमान में क्रेडिट कार्ड यूजर की संख्या (Number of credit card users) में तेजी देखने को मिली है। अब अगर कभी पर्स में कैश नहीं है और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) है तो हम आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
कई यूजर क्रेडिट कार्ड पर मिल रहे रिवॉर्ड प्वाइंट के लोभ में इसका इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। वह बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी द्वारा लगाए जाने वाले चार्ज से काफी अनजान होते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले उन चार्ज के बारे में बताएंगे जिनके बारे में कई यूजर को नहीं पता होता है।
एनुअल चार्ज
कई कंपनी यूजर से क्रेडिट कार्ड पर एनुअल चार्ज लेते हैं। सभी बैंक और कंपनी अलग-अलग चार्ज लेती है। हालांकि, अगर यूजर एक लिमिट से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता है तब एनुअल चार्ज वापस कर दिया जाता है।
अगर बैंक एनुअल चार्ज लेता है तब यूजर को सभी बैंकों की तुलना करनी चाहिए या फिर कार्ड तब ही लेना चाहिए जब ज्यादा आवश्यकता हो।
क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट (interest on credit card)
अगर यूजर समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो बैंक उस पर ब्याज लगता है। इस ब्याज से बचने के लिए यूजर को क्रेडिट कार्ड का मिनिमम अमाउंट भरना होता है। ऐसे में एक्सपर्ट भी सलाह देते हैं कि यूजर को ड्यू डेट से पहले क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर 40 फीसदी तक का ब्याज लग सकता है।
क्रेडिट कार्ड से कैश न निकालें
अगर कैश की जरूरत है तो आपको कभी भी क्रेडिट कार्ड से कैश नहीं निकालना चाहिए। बता दें कि कैश विड्रॉ करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस पर चार्ज देना होता है। यहां तक कि जब तक आप क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं करते हैं तब तक इंटरेस्ट लगता है। ऐसे में जब तक सारे रास्ते बंद ना हो जाए तब तक आपको क्रेडिट कार्ड से कैश नहीं निकालना चाहिए।
सरचार्ज
क्रेडिट कार्ड कंपनी और बैंक तेल भरवाने सरचार्ज लगता है। कई बैंक इस सरचार्ज को वापस कर देता है। अगर आपका बैंक यह सरचार्ज वापस नहीं करता है तो आपको एक बार बैंक से स्पष्ट कर लेना चाहिए। आपको कार्ड लेने से पहले एक बार सरचार्ज के बारे में जान लेना चाहिए।
ओवरसीज ट्रांजेक्शन चार्ज (Overseas Transaction Charge)
विदेश में क्रेडिट कार्ड (credit card abroad) के जरिये हो रहे ट्रांजेक्शन पर ओवरसीज ट्रांजेक्शन चार्ज लगाया जाता है। यह चार्ज काफी बड़ा होता है। अगर आप भी इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने वाले हैं को आपको बैंक से ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपको कितना ओवरसीज ट्रांजेक्शन चार्ज का भुगतान करना होगा।