Credit Score : 750 पार चला जाएगा आपका क्रेडिट स्कोर, बस करने होंगे 5 काम
आज के समय में लोन की जरूरत तेजी से बढ़ रही है। इसकी आवश्यकता कभी भी किसी को पड़ सकती है। ऐसे में अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा यानी 750 से ज्यादा रहता है तो कोई भी बैंक आसानी से आपको लोन दे देगा।
जानिए क्रेडिटे स्कोर बेहतर बनाने के टिप्स
अपने क्रेडिट का आप जितना हिस्सा यूज करते हैं, उसे ही क्रेडिट यूटिलाइजेशन कहा जाता है। अगर आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन 30 परसेंट से ज्यादा है इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर निगेटिव पड़ेगा। इसलिए इस पर हमेशा ध्यान रखें। इसका इस्तेमाल कम से कम करें।
अपने क्रेडिट बिल और EMI का पेमेंट टाइम टू टाइम यानी सही समय पर करने से क्रेडिट स्कोर तेजी से बढ़ता है। क्रेडिट स्कोर कैलकुलेशन में सबसे ज्यादा इसी का रोल होता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको लोन भी उतनी ही आसानी से और समय पर मिल सकता है।
अगर आप बार-बार अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अनसिक्योर्ड लोन यानी पर्सनल लोन ले रहे हैं तो ऐसा करने से बचें, क्योंकि जब आपके ऊपर एक से ज्यादा अनसिक्योर्ड लोन होता है तो बैंक यह मान लेता है कि आप फाइनेंशियली मजबूत नहीं है और आपकी निर्भरता लोन पर ही ज्यादा है। ऐसे में क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है। इसलिए इससे बचें।