बिहार: टेनिस बॉल से क्रिकेट की शुरुआत, पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश ने सुनाई शुरुआती दिनों की कहानी, देखे VIDEO

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश बिहार के दरभंगा पहुंचे. यहां वह टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ दरभंगा के तत्वधान में आयोजित बृजेश सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के ट्रॉफी वितरण समारोह में आए थे. यह भारतीय टीम में तेज गेंदबाज रह चुके हैं. वहीं, पुरस्कार वितरण से पहले इन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान इन्हो‍ंने कहा कि वह कन्नड़ क्रिकेट संगठन मे मैनेजिंग डायरेक्टर है. इसके साथ ही सभी लोगों को उन्होंने जानकारी दी है कि क्रिकेट उनका पैशन है. वह टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलकर ऊपर पहुंचे है. पूर्व खिलाड़ी ने आगे बताया कि भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेनिस बॉल से अपना करियर की शुरुआत की थी और लेदर गेंद से भारतीय टीम में खेल कर देश का नाम रोशन किया है. डोडा गणेश ने सभी को अपने शुरुआती दौर की कहानी सुनाई है.

पेंसिल इक्कठा कर खेलते थे क्रिकेट

डोडा गणेश ने सभी को बताया है कि टेनिस बॉल क्रिकेट की मां है. बच्चा जैसे मां से पैदा होता है. ऐसे ही टेनिस बॉल है. हमलोग के कर्नाटक क्रिकेट में मदर ऑफ क्रिकेट, टेनिस बॉल है. हमलोग इसी टेनिस बॉल के सहारे गांव में क्रिकेट खेल कर ऊपर पहुंचे है. वहीं, उन्होंने अपने बीते दिनों को याद करते हुए कहा कि जब हम लोग टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे. उस वक्त हमलोग के पास पैसा नहीं था. ग्राउंड पर जाते और दो टीम बनाकर जमा पॉकेट मनी से मैच के लिए 11 पेंसिल इक्कठा कर खेलते थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *