क्रिकेटर के प्यार में दांव पर लगाया करियर, विलेन बने घरवाले, वरना होतीं राजघराने की बहू, माधुरी की अधूरी लव स्टोरी

उन दिनों आए दिन माधुरी दीक्षित का नाम उनके को-स्टार्स संग जुड़ता रहता था. फिल्म इंडस्ट्री में उनके चाहनेवालों की कमी नहीं थी, लेकिन ‘धक-धक गर्ल’ का दिल तो एक क्रिकेटर के लिए धड़कता था. माधुरी दीक्षित की एक फोटोशूट के दौरान मशहूर क्रिकेटर से मुलाकात हुई थी और फिर पहली नजर में ही वह क्रिकेट ऑलराउंडर पर दिल हार बैठी थीं.

माधुरी दीक्षित और अजय जडेजा की मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. पहली नजर में ही दोनों एक-दूसरे को भा गए थे और पहली मुलाकात में ही दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री दिखी थी. माधुरी और अजय की रोमांटिक फोटोज ने भी  उन दिनों खूब सुर्खियां बटोरी थीं ।

उस वक्त की मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक कहा गया था कि अजय जडेजा फिल्मों में किस्मत आजमाना चाहते थे और माधुरी अपनी पहचान के निर्माता और निर्देशकों से उनकी सिफारिश भी किया करती थीं, लेकिन एक्ट्रेस की सिफारिश के बावजूद अजय जडेजा का फिल्मी करियर उड़ान न भर सका ।माधुरी दीक्षित और अजय जडेजा का प्यार उन दिनों खूब परवान चढ़ा था, लेकिन दोनों का इश्क मुकम्मल न हो सका. कभी परिवार तो कभी हालात दोनों की लव स्टोरी में विलेन बनते रहे. जहां अजय जडेजा को भारतीय क्रिकेट टीम का राजकुमार कहा जाता था, वहीं माधुरी एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती थीं.

क्रिकेटर का परिवार फिल्मों में काम करने वाली एक सामान्य लड़की को अपने शाही खानदान में स्वीकार नहीं करना चाहता था जिस वजह से दोनों के रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई. इन सबके बीच मैच फिक्सिंग मामले में अजय जडेजा का नाम सामने आते ही कपल के रिश्ते ने आखिरी दम भरा ।

मैच फिक्सिंग मामले में फंसने के बाद एक्ट्रेस का परिवार भी इस रिश्ते के खिलाफ हो गया और आखिरकार दोनों ने अपनी राहें लग कर लीं. अजय जडेजा से ब्रेकअप के बाद माधुरी दीक्षित अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गईं और उन्होंने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर ली.ये कपल 1999 में शादी के बंधन में बंधा था जिसके बाद माधुरी दीक्षित की फिल्मों में सक्रियता कम हो गई थी. वह पति और बच्चों के साथ विदेश में सेटल हो गई थीं. बच्चों के बड़े होने के बाद एक्ट्रेस ने एक बार फिर इंडस्ट्री में दमदार वापसी की.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *