Maldives Controversy पर क्रिकेटर Mohammed Shami का आया बयान, कहा- पीएम मोदी कर रहे हैं कोशिश…
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मालदीव के नेताओं द्वारा दी गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। एक तरफ देश की जनता ने भारतीय पर्यटन को बढ़ाने की तरफ जोर दिया है वहीं मालदीव का बहिष्कार करने का फैसला भी किया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी मुहिम चलाई जा रही है। इसी बीच भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मालदीव मुद्दे पर बयान दिया है। भारतीय पर्यटन के लिए मोहम्मद शमी ने अपना समर्थन दिया है। स्टार खिलाड़ी ने भारतीय समुद्र तटों की सुंदरता का पता लगाने के लिए जनता से अपील की है।
बता दें कि मोहम्मद शमी ने ये बयान तब दिया है जब हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के दौरे पर गए थे। इसके बाद मालदीव के मंत्री, नेताओं और अन्य सार्वजनिक हस्तियों ने प्रधानमंत्री को लेकर कई अपमानजनक और ‘भारत विरोधी’ टिप्पणियां की थी। इस विवाद पर अब मोहम्मद शमी ने भी बयान दिया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमें अपने पर्यटन को बढ़ावा देना चाहिए। देश किसी भी रास्ते पर आगे बढ़े, इसमें सभी की भलाई होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारत को आगे ले जाने की कोशिश में जुटे हुए है, जिसमें हमें भी उनकी मदद करनी चाहिए। गौरतलब है कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के अलावा भी कई खिलाड़ियों ने मालदीव में सार्वजनिक हस्तियों द्वारा भारत के खिलाफ ‘नस्लवादी’ टिप्पणियों की आलोचना की है। कई दिग्गज हस्तियों ने भारतीय समुद्र तटों की सुंदरता को देखने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया है।
बता दें कि इस मामले पर खेल जगत के दिग्गजों ने भी मालदीव के मंत्रियों द्वारा दी गई इससे टिप्पणी पर गुस्सा जाहिर किया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और इरफान पठान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर नाराज की व्यक्त की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक पोस्ट में कहा कि मालदीव्स की प्रमुख हस्तियों ने जो टिप्पणी की है उसे मैंने देखा है। यह टिप्पणियां भारतीयों के प्रति नफरत और नसलवाद फैलाने वाली है। इस तरह की टिप्पणियों को देखना बेहद निराशाजनक रहा है।