पहले ही दिन पहुंचे 100 रुपये के पार, 75 रुपये था IPO में शेयर का दाम, 390 गुना लगा था दांव
कौशल्या लॉजिस्टिक्स की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। कंपनी के शेयर 33 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 100 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कौशल्या लॉजिस्टिक्स (Kaushalya Logistics) के शेयर 75 रुपये पर मिले थे।
आईपीओ में जिन निवेशकों को कौशल्या लॉजिस्टिक्स के शेयर मिले, उन्हें लिस्टिंग पर हर शेयर पर 25 रुपये का तगड़ा फायदा हुआ है। कौशल्या लॉजिस्टिक्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 दिसंबर 2023 को ओपन हुआ था और यह 3 जनवरी तक खुला रहा।
शानदार लिस्टिंग के बाद ताबड़तोड़ तेजी
कौशल्या लॉजिस्टिक्स (Kaushalya Logistics) के शेयर शानदार लिस्टिंग के ठीक बाद 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 105 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 71 से 75 रुपये था। कौशल्या लॉजिस्टिक्स के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 36.60 करोड़ रुपये का था। कंपनी की शुरुआत अगस्त 2007 में हुई थी। कौशल्या लॉजिस्टिक्स एक दिग्गज सीमेंट कंपनी को क्लीयरिंग और फॉरवर्डिंग सर्विसेज उपलब्ध कराती है। इसके अलावा, कंपनी एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड होम एप्लायंसेज डिस्ट्रीब्यूट करती है।
390 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
कौशल्या लॉजिस्टिक्स (Kaushalya Logistics) का आईपीओ टोटल 390.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 375.44 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)कैटेगरी में 847.88 गुना दांव लगा था। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 92.62 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 120000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा था। आईपीओ से पहले कौशल्या लॉजिस्टिक्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 99.99 पर्सेंट थी, जो कि अब 72.98 पर्सेंट रह गई है।