CSK और MI अब नहीं रही बेस्ट फ्रेंचाइजी, धोनी-रोहित जिससे खेले भी नहीं, T20 लीग में बाजी अब उस टीम ने मारी
T20 लीग दुनिया भर में खेली जाती है. तकरीबन हर देश की अपनी अलग लीग है. लेकिन, उन T20 लीग में जो फ्रेंचाइजियां हैं, उनमें बेस्ट कौन है? एक वक्त था जब IPL की दो फ्रेंचाइजियां चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस इस मामले में टॉप पर थीं. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब समीकरण बदल चुके हैं. अब T20 लीग की बेस्ट फ्रेंचाइजी के मामले में CSK और MI से भी आगे दो ऐसी टीमें हैं, जिनसे धोनी और रोहित कभी खेले भी नहीं. यहां बेस्ट फ्रेंचाइजी से मतलब T20 लीग में उसके प्रदर्शन से है, खास तौर पर लीग में उसके विनिंग पर्सेन्टेज से.
CSK और MI से बेहतर कौन?
अब सवाल है कि वो कौन सी फ्रेंचाइजी है जो IPL की चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस से भी बेहतर है? तो ऐसी एक नहीं बल्कि दो फ्रेंचाइजी है. पहले स्थान पर है लंका प्रीमियर लीग की जाफना किंग्स और दूसरे नंबर पर है बिग बैश लीग की पर्थ स्क्रॉचर्स. इन दोनों ही फ्रेंचाइजियों का अपनी-अपनी T20 लीग में विनिंग पर्सेन्टेज CSK और MI से बेहतर हो चुका है.
कैसा है CSK और MI का परफॉर्मेन्स?
चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL के 15 एडिशन में 5 बार खिताब जीतने में सफलता हासिल की है. मतलब उसकी जीत का प्रतिशत 33. 33 का है. इस आंकड़े के साथ CSK बेस्ट फ्रेंचाइजी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. वहीं मुंबई इंडियंस की जीत का प्रतिशत 29.40 का है. उसने IPL के 17 एडिशन में 5 बार खिताब जीते हैं. बेस्ट फ्रेंचाइजी की कतार में MI चौथे नंबर पर है.
क्यों है CSK और MI के मुकाबले जाफना किंग्स बेस्ट फ्रेंचाइजी?
अब जो CSK और MI से आगे हैं यानी LPL की जाफना किंग्स और बिग बैश की पर्थ स्क्रॉचर्स, उनके आंकड़े जान लीजिए. बिग बैश के 13 एडिशन में 5 बार खिताब जीतकर 38.50 के विनिंग पर्सेन्टेज के साथ दूसरे नंबर पर है.
वहीं जो टीम इन सबसे अव्वल है वो है LPL 2024 की चैंपियन बनीं जाफना किंग्स. इस टीम ने लंका प्रीमियर लीग के सिर्फ 5 एडिशन में ही 4 बार खिताब जीत लिए हैं. इनकी जीत का कुल प्रतिशत 80 है और इस तरह से ये फ्रेंचाइजी CSK और MI से कहीं आगे हैं.