CSK के इस गेंदबाज ने लंका प्रीमियर लीग में मचाया तहलका, आखिरी ओवर बचाए 8 रन, फिर सुपर ओवर में ऐसे दिलाई जीत
लंका प्रीमियर लीग 1 जुलाई से शुरू हुआ था. पांच टीमों की इस लीग 16वां मैच दांबुला सिक्सर्स और गॉल मार्वल्स के बीच खेला गया. इस मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें गॉल मार्वल्स ने जीत हासिल की. इस जीत के सबसे बड़े हीरो आईपीएल में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले महीश तीक्षणा रहे. उनकी टीम हारती हुई नजर आ रही थी. इसके बाद तीक्षणा ने आखिरी ओवर में गॉल मार्वल्स की मैच में ना सिर्फ वापसी कराई, बल्कि सुपरओवर में मैच भी जिताया. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
सुपरओवर में ऐसे जिताया मैच
दांबुला सिक्सर्स ने टॉस जीतकर गॉल मार्वल्स को पहले बल्लेबाजी के बुलाया. महीश तीक्षणा की टीम गॉल मार्वल्स लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही. किसी तरह टीम ने 148 रन बनाए. इसे चेज करने उतरी दांबुला सिक्सर्स की टीम ने 12 ओवर में ही 97 रन बना लिए थे. हालांकि, तीक्षणा के दिए झटकों के कारण टीम ने 5 विकेट गिरा दिए, लेकिन दांबुला के ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने अपनी शानदार पारी से मैच को एकतरफा कर दिया था.
अंतिम ओवर 5 विकेट बचे हुए थे और दांबुला को 8 रन बनाने थे. फिर तीक्षणा आए और 72 रन बनाकर खेल रहे हेंड्रिक्स को आउट करके गॉल की वापसी करा दी. इसके बाद में उन्होंने 3 गेंद में 5 रन दिए और मैच को टाई हो गया. सुपरओवर में भी उन्होंने केवल 6 रन दिए, जिसे उनकी टीम ने चेज कर लिया. तीक्षणा ने इस मैच में 4 ओवर में केवल 26 रन दिए और 3 विकेट भी चटकाए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
LPL के टॉप 5 में तीक्षणा
लंका प्रीमियर लीग में महीश तीक्षणा ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 7 मुकाबले खेले हैं और 9 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी भी केवल 7.10 की रही. बता दें कि इस लीग में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं.
प्लेऑफ में पहुंची गॉल मार्वल्स
महीश तीक्षणा की टीम 7 में 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर है और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. लीग का पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबला कोलंबो में 18 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं दूसरा क्वालिफायर मुकाबला 20 जुलाई को है और फाइनल 21 जुलाई को खेला जाएगा.