DA Hike: अब 4 नहीं इतने प्रतिशत बढ़ेगा कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता, जारी हुए आदेश

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ने (DA Hike) का इंतजार है। लेकिन, इस बीच बैंक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) का ऐलान हो गया है। बैंक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में मामूली 2 फीसदी की तेजी आई है।बता दें, बैंक कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और बैंक पेंशनभोगियों को महंगाई राहत का भुगतान बैंक यूनियन और इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) के बीच हुए 11वें द्विपक्षीय समझौते (bipartite settlement) के तहत होता है। भारत के श्रम ब्यूरो की तरफ से जारी होने वाले उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) नंबर के आधार पर महंगाई भत्ता तय किया जाता है।

बैंक कर्मचारियों के लिए जारी हुआ आदेश-

अवधि के लिए बैंकर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA) जारी कर दिया गया है। CPI (IW) नंबर्स के आधार पर इसे जारी किया गया है। आधार वर्ष 2016 के साथ CPI (IW) डेटा के आधार पर इसे तय किया गया था।

36 DA Slab का आया उछाल-

ऊपर दिए गए नंबर्स के मुताबिक, बैंक कर्मचारियों को मौजूदा 596 DA Slab के मुकाबले 632 DA Slab पर दिया जाएगा। मतलब कुल 36 DA Slab का उछाल इसमें आया है। ऐसे में बैंक कर्मचारियों के लिए रेट 44।24 फीसदी हो गया है। मई से जुलाई 2023 तक DA का भुगतान 41।72 फीसदी पर हो रहा था। ऐसे में इसमें कुल 2।52 फीसदी का उछाल आया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *