डैड संघी नहीं हैं.’ बेटी ऐश्वर्या के बयान पर अब रजनीकांत ने तोड़ी चुप्पी

रजनीकांत ने बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के उस बयान का बचाव किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पिता ‘संघी’ नहीं हैं. रजनीकांत ने सोमवार को चेन्नई एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों से बात की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने ‘संघी’ शब्द का इस्तेमाल गलत अर्थ में नहीं किया है.

रजनीकांत ने कहा, “मेरी बेटी ने ये बिल्कुल नहीं कहा कि संघी खराब शब्द है. उन्होंने बस ये सवाल उठाया था कि उनके पिता को उस तरह से ब्रांड क्यों किया जा रहा है, जबकि वो आध्यात्मिक हैं.”

रजनीकांत की बेटी का बयान

हाल ही में ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपनी आने वाली फिल्म लाल सलाम का ऑडियो लॉन्च किया. 26 जनवरी को चेन्नई में ये इवेंट हुआ. इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं यहां पर ये बात साफ कर देना चाहती हूं कि रजनीकांत संघी नहीं हैं. अगर वो होते तो वो लाल सलाम जैसी फिल्म नहीं करते.”

आगे ऐश्ववर्या कहती हैं, “आमतौर पर मैं सोशल मीडिया से दूर ही रहती हूं. पर मेरी टीम अक्सर मुझे बताता रहती है कि क्या हो रहा है और मुझे पोस्ट भी दिखाती रहती है. उन चीज़ों को देखकर मैं बहुत गुस्सा हो जाया करती थी. हम इंसान भी हैं. पिछले कुछ समय से कई लोग मेरे पिता को संघी कह रहे हैं. मुझे नहीं पता इसका मतलब क्या है. फिर मैंने किसी से पूछा कि संघी का मतलब क्या है उन्होंने बताया कि वो लोग जो किसी खास राजनीतिक पार्टी को सपोर्ट करते हैं उन्हें संघी कहा जाता है.”

रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की फिल्म लाल सलाम में नज़र आने वाले हैं. फिल्म में उनके किरदार का नाम मोईदीन भाई. फिल्म क्रिकेट के बैकड्रॉप पर बेस्ड है. फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन ऐश्वर्या ने ही किया है. सात साल बाद उन्होंने निर्देशन में फिर से हाथ आज़माया है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *