एक साल भी नहीं टिकी दलजीत-निखिल की शादी! पहले हटाई फोटोज, अब किया अनफॉलो
एक्ट्रेस दलजीत कौर और उनके बिजनेसमैन पति निखिल पटेल के बीच दूरियों की अफवाहें अब तेज होने लगी है। दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।
दलजीत ने पहले निखिल का सरनेम हटा दिया था और फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म से उनकी सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी थी।
इस कपल ने अभी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं किया है, लेकिन इंस्टाग्राम पर एक्टिविटी को देख ऐसा लगता है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है।
बता दें कि दलजीत की पहली शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी, इस शादी से उन्हें एक बेटा है, जिसका नाम जेडन है।
वहीं, निखिल की पिछली शादी से एक बेटी है।
निखिल ने अपना इंस्टाग्राम बायो, जिसमें पहले ‘गर्ल-बॉय डैड’ लिखा था, उसे बदलकर सिर्फ ‘गर्ल डैड’ कर दिया है। उन्होंने दलजीत से शादी के बाद बायो में “बेटा” ऐड किया था।
10 फरवरी को, एक्ट्रेस की टीम ने एक बयान जारी किया: “दलजीत और जेडन इंडिया में दलजीत के पिता और मां की सर्जरी के लिए आए हैं। वे अपने माता-पिता के साथ रहना चाहती हैं। फिलहाल दलजीत कुछ और कमेंट नहीं करना चाहती हैं, क्योंकि बच्चे भी इसमें शामिल हैं। कृपया उनकी निजता का सम्मान करें।”
दलजीत को ‘कुलवधू’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ और ‘काला टीका’ में उनके काम के लिए जाना जाता है।