Dance Ka Video: महिला के नागिन डांस में कूद पड़े दो ‘नाग’, आगे जो किया धमाल लगेगा | देखें वीडियो

Nagin Dance Video: सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है जहां हर समय कुछ ना कुछ सुर्खियों में ही रहता है. लोग ऐसी-ऐसा चीजें कर गुजरते हैं जिसके बाद उनका वायरल होना तय हो जाता है. सबसे ज्यादा लोग डांस में क्रिएटिविटी दिखाते हैं.
ये एक ऐसा फिल्ड है जो हर किसी को पसंद होता है. क्या बच्चे क्या बूढे़ और क्या जवान जिसे जहां मौका मिल जाए डांस में कलाकारी दिखा देते हैं. कुछ लोगों को डांस आए ना आए मगर ऐसी हरकतें करते हैं सबकी हंसी छूट जाती है. बीन वाली धुन पर कोई नागिन बनकर डांस शुरू कर देता है तो कोई डीजे पर मुर्गा डांस करने लगता है. मगर अभी जो वीडियो सामने आया उसमें नागिन डांस का अलग ही लेवल देखने को मिल रहा है.नागिन डांस पर कूदे दो अंकल

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक बर्थडे पार्टी है वहां धमाल मचाने का सारा इंतजाम किया गया है. इतने में एक महिला स्टेज पर नागिन डांस शुरू करती है. उसके डांस को देख दो अंकल स्टेज पर कूद पड़ते हैं और वे भी डांस शुरू करते हैं. उन दोनों को देख ऐसा लगता है कि नागिन डांस देखकर दो नाग दौड़े चले आए हैं. आप इसमें देखेंगे कि बैकग्राउंड में ‘मैं नागिन तू सपेरा’ गाना बज रहा है और महिला स्टेज पर नागिन डांस कर रही है. तभी एक अंकल आते हैं और स्टेज पर बलखाना शुरू कर देते हैं. कुछ ही देर में एक और अंकल आते हैं किसी नाग की तरह स्टेज पर बलखाने लगते हैं.

एक्स पर :

 

 

 

महफिल में मच गया हल्ला

दोनों ने मिलकर महिला के साथ स्टेज पर खूब डांस किया. इस डांस पर महफिल में खूब तालियां भी बजीं. इस वीडियो को बीते तीन अप्रैल को @Hi_Itsok के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. अभी तक पौने दो लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. डेढ़ मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी वायरल होना शुरू हो चुका है. हमेशा की तरह यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी खूब पोस्ट हो रही हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *