Dance Video Viral: सपना चौधरी के लचकते बदन पर लट्टू हुए फैंस, बरसने लगे नोट
सपना चौधरी हरियाणा की क्वीन बन गई हैं, जिनकी चर्चा हरियाणवी और पंजाबी सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड तक होती है। बीते कुछ सालों में सपना की मेहनत और लगन को फैंस ने अपनी आंखों से देखा है।
जहां पहले सपना हरियाणा में छोटे-मोटे स्टेज शो करती थीं तो वहीं आज के समय में वह डांसिंग क्वीन बन गई हैं, जिनके शोज में भारी भीड़ नजर आती है।
सपना चौधरी के डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा देते हैं। इतना ही नहीं, उनके गानों का फैंस को हमेशा इंतजार रहता है।
लेकिन अपने काम के लिए सपना मोटी रकम चार्ज करती हैं। आइए आज आपको सपना की फीस से लेकर कुल संपत्ति के बारे में बताते हैं।
14 साल की उम्र में शुरू किया काम
सपना चौधरी ने जब अपने काम की शुरुआत की थी तब वह महज 14 साल की थीं। उन दिनों सपना ने घर की खराब आर्थिक स्थिति की वजह से स्टेज शोज करने शुरू किए थे लेकिन धीरे-धीरे यह काम सपना की पहचान बन गया है।
एक समय था जब सपना चौधरी एक स्टेज शो के लिए महज 3100 रुपये चार्ज करती थीं। लेकिन अब वह एक शो के लिए लाखों में चार्ज करती हैं।
लाखों में फीस लेती हैं सपना चौधरी
सपना चौधरी अब हरियाणा के अलावा, देश के कई राज्यों में स्टेज शोज करती हैं और उनसे वह चंद घंटों में लाखों कमा लेती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सपना एक स्टेज परफॉर्मेंस के लिए 25 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।
इसके अलावा, अगर वह किसी इवेंट में दो से तीन घंटे के लिए शामिल होती हैं, तो उसके लिए भी वह तीन लाख रुपये वसूलती हैं। इतना ही नहीं, डांसर एक म्यूजिक वीडियो के लिए मोटी रकम लेती हैं। दावा है कि वह एक म्यूजिक वीडियो के लिए 50 लाख रुपये तक लेती हैं।
सपना चौधरी की कुल संपत्ति
सपना चौधरी की कुल संपत्ति भी करोड़ों में है। रिपोर्ट के मुताबिक, सपना चौधरी की कुल संपत्ति 50 करोड़ के आसपास है। इसके अलावा, सपना लग्जरी गाड़ियों की भी मालकिन हैं। उनके पास कई महंगी कार हैं।
यूट्यूब पर हिट है ये गाना
सपना के इस वीडियो को सोनूटेक पंजाबी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने को डीसी मडाना ( DC Madana) ने गाया है. वहीं, गाने के बोल वीर ढहिया (Veer Dhaiya) ने लिखे हैं. उनके डांस परफॉर्मेंस को देखने फैन्स की भारी भीड़ जुटी हुई थी.
47 करोड़ से ज्यादा बार देखा वीडियो
इस वीडियो में कमाल के डांस स्टेप्स किए हैं. सपना को इस डांस वीडियो पर भी फैंस की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, वीडियो को अब तक 47 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर सपना के डांस के दीवाने खूब कॉमेंट कर रहे हैं
स्टेज शोज से बॉलीवुड तक का सफर
सपना के करियर की शुरुआत स्टेज पर डांस करके हुई थी लेकिन बिग-बॉस में जाने के बाद वो और ज्यादा फेमस हो गई. बिग बॉस 11 में आने के बाद से सपना चौधरी बुलंदियों पर छा गईं थीं. सपना बिग बॉस जीत तो नहीं पाईं थीं, लेकिन यहां से उनकी बॉलीवुड में एंट्री हुई थी.
सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने न सिर्फ हरियाणवी गानों पर बल्कि पंजाबी और भोजपुरी गानों पर भी खूब ठुमके लगाएं हैं. फिलहाल सपना अपने कई प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं.