Dancer Sapna Choudhary: सपना ने स्टेज पर मटकाई कमर, खड़े बाउंसर भी रह गए दंग
हरयाणवी संस्कृति में (Gori Nagori) गोरी नागोरी, सुनीता बेबी (sunita baby) और रचना तिवारी (Rachna Tiwari) जैसी कई मशहूर dancer हैं, लेकिन कोई भी उनकी लोकप्रियता के सामने नहीं आ सकता है।
जब वह मंच पर आती हैं, तो दर्शकों की भीड़ उनके उत्साहभरे डांस से बेहोश हो जाती है। हाल ही में सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है, जिसमें सपना चौधरी (sapna chaudhary dance) अपने जबरदस्त ठुमकों के साथ डांस कर रही हैं।
उनके डांस के प्रतिक्रियाएँ देखकर लगता है कि लोग उनके इस डांस से पूरी तरह मोहित हो जाते हैं। सपना चौधरी ने इस डांस में सफेद रंग का सूट पहना हुआ है और हाथ पर जालीदार बाजूबंद है।
सपना के इस डांस को देखने के लिए हजारों लोग आए हुए हैं और सपना के साथ डांस भी कर रहे हैं। बहुत से लोग सपना चौधरी के डांस को देखकर इतने उत्साहित हो गए हैं कि नोटों की बारिश कर रहे हैं। सपना चौधरी तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर डांस कर रही है।
यहां देखें पूरा वीडियो-
सपना चौधरी के टाइट सूट में किए गए डांस के वीडियो ने उनकी लोकप्रियता को और भी बढ़ा दिया है। उनके आते ही मंच पर आते ही लो सिटियां बजाने लगते हैं और डांस की खूबसूरती दर्शकों को दीवाना बना देती है। उनके वीडियो को लाखों बार देखा गया है और लोग उनकी महारत की तारीफ कर रहे हैं।