डैंड्रफ ने बिगाड़ दी है बालों की खूबसूरती और हर समय सिर पर होती है खुजली, तो लगाकर देख लीजिए यह आयुर्वेदिक हेयर मास्क

बालों से जुड़ी कई तरह की दिक्कतों में से एक है डैंड्रफ. सिर पर डैंड्रफ होने पर सिर खुजलाने लगता है, स्कैल्प पर सफेद परत जम जाती है, बाल गंदे दिखते हैं और कई बार डैंड्रफ (Dandruff) के चलते सिर चिपचिपा भी रहने लगता है.

इन सभी दिक्कतों के अलावा डैंड्रफ किसी के सामने सिर से झड़ता हुआ दिख जाता है तो व्यक्ति को शर्मिंदगी से पानी-पानी होना पड़ता है सो अलग. ऐसे में अगर आप भी इस डैंड्रफ की दिक्कत से जरूरत से ज्यादा परेशान हैं और छुटकारा पाना चाहते हैं तो यहां जानिए किस तरह घर पर ही आसानी से कुछ हेयर मास्क (Hair Mask) बनाकर लगाए जा सकते हैं. ये हेयर मास्क सिर से डैंड्रफ को हटाते हैं और सिर की खुजली से निजात दिलाते हैं सो अलग.

डैंड्रफ दूर करने के लिए हेयर मास्क | Hair Mask To Get Rid Of Dandruff

दही और शहद का मास्क

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको दही, नींबू और शहद की जरूरत होगी. इन दोनों ही चीजों को सिर पर लगाने से डैंड्रफ दूर हो जाता है, खुजलाहट कम होती है और स्कैल्प को जरूरी हाइड्रेशन मिलता है सो अलग. एक कटोरी में 2 चम्मच दही (Curd) लेकर उसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच ही नींबू का रस मिला लीजिए. तीनों चीजों को एकसाथ मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें और इसे सिर पर कम से कम आधा घंटा लगाकर रखें. स्कैल्प से डैंड्रफ हट जाएगा. आप चाहे तो सिर्फ दही को ही बालों पर लगा सकते हैं. दही अकेला भी डैंड्रफ से निजात दिला सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *