आंखों के नीचे डार्क सर्कल पड़ रहे हैं, एलोवेरा और केसर से बनाएं नाइट क्रीम, सोने से पहले लगाएं काले घेरे होंगे छूमंतर
खूबसूरत आंखें हमारी ओवर ऑल पर्सनालिटी का आइना है। जो बात हम मुंह से नहीं कह पाते कई बार वो सारी कहानी हमारी आंखें बयान कर देती हैं। हमारी खुशी,हमारे ग़म सब कुछ हमारी आंखों से झलकते हैं।
आंखों की खूबसूरती सिर्फ आंखों के छोटे और बड़े साइज से ही वर्णित नहीं होती है बल्कि आंखों के आस-पास के पॉर्शन से भी झलकती है। डार्क सर्कल एक ऐसी परेशानी है जो आंखों की सारी खूबसूरती छीन लेते हैं। आंखों के आस-पास का हिस्सा काला दिखने लगता है और आप हर वक्त बीमार से दिखते हैं। डार्क सर्कल की परेशानी कई कारणों की वजह से होती है। काले घेरों की मुख्य वजह नींद की कमी,शरीर में पानी की कमी, तनाव,धूप,बढ़ता प्रदूषण और अनियमित दिनचर्या है। आप भी डार्क सर्कल से परेशान हैं और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट करते-करते थक गए हैं तो कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाएं।
सोशल मीडिया पर डार्क सर्कल को दूर करने के लिए होम मेड नाइट क्रीम की रेसिपी देखने को मिली है। हमें एक वीडियो मिला जिसमें बताया गया कि हेल्दी स्किन और डार्क सर्कल को दूर करने में केसर और एलोवेरा जेल का उपयोग करके नाइट क्रीम तैयार की गई है। एलोवेरा और केसर दोनों स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए जादुई असर करते हैं
।