सांवली लडकियों को मिलेगा दीपीका जैसा निखार, बस ये ब्यूटी हैक्स करें फॉलो
लाइफस्टाईल न्यूज डेस्क।। टीवी पर फेयरनेस क्रीम के कई विज्ञापन देखने को मिलते हैं, जिसके कारण कई महिलाओं को यह गलतफहमी हो जाती है कि त्वचा का प्राकृतिक रंग बदला जा सकता है और खूबसूरती का मानक सिर्फ गोरा रंग ही है, लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है।
खूबसूरती में इंसान के नैन-नक्श तो बड़ी भूमिका निभाते ही हैं, इसके अलावा त्वचा की गुणवत्ता भी बड़ी भूमिका निभाती है। इसलिए त्वचा की बनावट को बदलने की बजाय उसे बेहतर बनाने की कोशिश करें। जब आपकी प्राकृतिक त्वचा का रंग निखरेगा तो हर कोई बस देखता रह जाएगा। आइए आपको बताते हैं दीपिका पादुकोण जैसी ग्लोइंग स्किन पाने के टिप्स…
बेसन और दूध का फेस पैक
अगर त्वचा का रंग गहरा है तो चने के आटे और दूध का घोल बनाकर दिन में कम से कम एक बार चेहरे और गर्दन पर लगाएं। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो आप बेसन और मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्राकृतिक त्वचा टोनर
सप्ताह में 3 बार प्राकृतिक त्वचा टोनर का प्रयोग करें। इसके लिए आप कच्चे दूध में थोड़ा सा शहद मिलाकर टोनर तैयार कर सकते हैं और इसे रूई की मदद से गर्दन से चेहरे तक लगा सकते हैं। इससे आपके चेहरे को नमी मिलेगी और समय से पहले होने वाली झुर्रियों से भी छुटकारा मिलेगा।
संतरे का छिलका भी काम आएगा
संतरे के छिलके से रंग साफ होता है। आप इसे सुखाकर पाउडर बना लें. इसके बाद इसे पैक की तरह इस्तेमाल करें। इस पैक को बनाने के लिए छाल के पाउडर में थोड़ी मुल्तानी मिट्टी और बेसन मिलाएं और इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.