Dating Apps Scam: आप भी Tinder-Bumble पर ढूंढ रहे पार्टनर? हो सकता है खेल
आजकल सब कुछ ऑनलाइन हो गया है ज्यादातर काम ऑनलाइन ही चल रहे हैं. लोग अपना लाइफ पार्टनर भी डेटिंग ऐप्स या सोशल मीडिया पर सर्च कर लेते हैं. ऐसे में कई बार पार्टनर सही मिल जाता है तो कई लोग स्कैम का शिकार हो जाते हैं. वैलेंटाइन डे का खुमार हर किसी के सिर चढ़ कर बोल रहा है. 14 फरवरी को कहीं सिंगल न रहना पड़ जाए इसके लिए हर कोई अपने लिए गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड ढूंढ रहा है. स्कैमर्स भी अपने लिए हर दिन नया शिकार ढूंढ रहे हैं.
टिंडर बम्बल पर होते हैं ये स्कैम?
सबसे पहले हम बताएंगे कि टिंडर- बम्बल पर कैसे स्कैम्स चल रहे हैं और किन-किन स्कैम्स का शिकार हो सकते हैं. हाल में सबसे ज्यादा वायरल होने वाले स्कैम में से रोमांस स्कैम एक है. इस स्कैम में स्कैमर अपनी अट्रैक्टिव प्रोफाइल बनाते हैं और आपके साथ कनेक्शन बनाने की कोशिश करते हैं. एक बार जब वो आपका भरोसा जीत लेते हैं, तो वो आपसे पैसे मांगने लगते हैं.
कैटफिशिंग
कैटफिशिंग में स्कैमर किसी दूसरे शख्स की फोटो और जानकारी का इस्तेमाल करके एक फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं. वे आपसे मिलने के लिए उतावले दिखाई देते हैं, लेकिन रियल में वो आपसे पैसे या पर्सनल डिटेल्स हासिल करना चाहते हैं.
शुगर डैडी स्कैम
सुगर डैडी स्कैम भी पिछले को सालों में काफी सामने आया है. इसमें स्कैमर खुद को एक अमीर शख्स दिखाता है. ये आपको शुरुआत में महंगे-महंगे गिफ्ट्सऔर पैसे देना चाहता है, बदले में, वो आपके साथ संबध बनाना चाहता है और आपकी पर्सनल डिटेल्स हासिल करने की कोशिश करता है.
हनी ट्रैप
हनी ट्रैप स्कैम में स्कैमर खुद को एक फेक संदर लड़की बनाकर पेश करते हैं और आपको मिलने के लिए बुलाते हैं. इस स्कैम में ज्यादातर लड़को को फंसाया जाता है. जब आप मिलते हैं, तो वे आपको किसी अपराध में फंसाने की कोशिश करते हैं.
Tinder-Bumble स्कैम से ऐसे बचें
सबसे पहले कोशिश करें कि आप उस अपनी प्रोफाइल पर पर्सनल डिटेल्स न डालें, अपनी प्रोफाइल पर अपना पूरा नाम, एड्रैस या फोन नंबर डालने से बचना चाहिए.
अपनी ऐसी फोटो न डालें जिसमें आपक घर, कॉलेज, स्कूल या ऑफिस, की जानकारी शो हो रही है.
अजनबियों को पैसे ट्रांसफर या पर्सनल जानकारी शेयर करने से बचें. सबसे जरूरी बात ये है कि आप कभी भी ऑनलाइन मिले किसी भी शख्स से मिले जा रहे हैं तो उससे पब्लिक प्लेस पर मिलें. अगर आप किसी सुनसान या अनजान जगह पर मिलते हैं तो आपके साथ धोखा होने के चांस ज्यादा रहते हैं.
कोशिश करें कि आप जिससे भी मिलने जा रहे हैं उसके बारे में अपने दोस्तों और परिवार को बताएं.
अगर आपको जरा सा भी शक होता है तो उस पर भरोसा करें और इस कनेक्शन से दूर हट जाएं.