DC Qualification Scenario: 11 मैचों में 6 बड़ी हार, जानें क्या अब भी प्लेऑफ में पहुंच पाएगी पंत की सेना
Delhi Capitals Qualification Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 47वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 153 रन ही बना पाई जिसे केकेआर ने केवल 16.3 ओवर में ही बना लिए और 7 विकेट से जीत गई।
ये दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन की छठी हार है और उनकी परेशानियां बढ़ती जा रही है। टीम के अब केवल 3 मैच बचे हैं ऐसे में उनके लिए प्लेऑफ तक पहुंचने का रास्ता कठिन नजर आ रहा है। लेकिन अभी भी पानी सर के ऊपर नहीं गया है। टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है आइए जानते हैं कैसे।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं और इसमें से केवल 5 में जीत दर्ज की है। टीम की टूर्नामेंट में शुरुआत काफी खराब रही है। उन्होंने अपने शुरुआती दो मैच गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने सीएसके के खिलाफ जीत से वापसी की लेकिन अगले दो मैच फिर हार गई। 5 में से 4 मैच गंवाने के बाद टीम ने दमदार वापसी की और अगले 5 में से 4 मुकाबले जीत लिए। हालांकि केकेआर के खिलाफ वे 11वें मैच में फिर हार गए। ये हार उन्हें काफी भारी पड़ने वाली है। लेकिन उनकी उम्मीदें खत्म नहीं हुई है।
दिल्ली कैपिटल्स कैसे कर सकती है क्वालिफाई? (How can delhi capitals qualify)
दिल्ली कैपिटल्स के फिलहाल तीन मैच बचे हैं। अगर वह ये बचे हुए सारे मैच जीत जाती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे जो कि क्वालिफाई करने के लिए काफी होंगे। ऐसे में दिल्ली को अपने अगले तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स को हराना होगा। अगर टीम एक भी मैच हार जाती है तो उसके चांस कम हो जाएंगे। टीम ऐसे में केवल 14 अंको तक पहुंच पाएगी। दिल्ली को इस स्थिति में दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा और अपनी नेट रनरेट भी सुधारनी होगी जो कि फिलहाल बेहद खराब है।