Deadpool 3 का जलवा, दुनियाभर में भौकाल काटने वाली ओपेनहाइमर का बड़ा रिकॉर्ड 1 साल के अंदर टूटने वाला है

Deadpool & Wolverine Box Office Day 16: हॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए साल 2023 काफी अच्छा गया था. ओपेनहाइमर और बार्बी जैसी फिल्मों ने काफी अच्छा कलेक्शन किया था. वहीं साल 2024 में आई डेडपूल 3 इन दोनों फिल्मों पर भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से भारी पड़ती नजर आ रही है. फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कमा लिए हैं. अब ये फिल्म आहिस्ता-आहिस्ता 150 करोड़ की ओर बढ़ रही है. इसी के साथ ये फिल्म कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड्स भारत में ध्वस्त कर चुकी है. हाल ही में इस फिल्म ने टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल के रिकॉर्ड भी तोड़ डाले. अब इस फिल्म की नजर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर पर है. बस फासला जरा सा ही बचा है.
डेडपूल 3 ने कितने कमाए?
डेडपूल 3 की बात करें तो ये फिल्म अभी भी औसतन 2 करोड़ से ज्यादा कमा रही है. फिल्म ने गुरुवार को 1.7 करोड़ कमाए थे. ये इस फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन था. लेकिन इसके बाद फिल्म ने ग्रो किया और कुछ बढ़िया कलेक्शन कर के दिखाया. फिल्म ने शुक्रवार को 2.15 करोड़ कमाए और शनिवार को इस फिल्म का कलेक्शन 3.25 करोड़ पहुंच गया. इस लिहाज से फिल्म का 16 दिन का कुल कलेक्शन 123.20 करोड़ हो गया है. भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के मामले में ये फिल्म 9वें स्थान पर पहुंच गई है.
ओपेनहाइमर से कितनी दूर?
मौजूदा समय में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने के मामले में 8वें नंबर पर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर है. 2023 में आई इस फिल्म ने 128.46 करोड़ रुपये कमाए थे. ऐसे में 123.20 करोड़ कमाने वाली डेडपूल 3 को अब 4.66 करोड़ रुपये की दरकार है. इतना कलेक्शन करते ही ये फिल्म ओपेनहाइमर का रिकॉर्ड तोड़ देगी और 8वें नंबर पर पहुंच जाएगी. इसके बाद फिल्म के सामने होगी 130 करोड़ कमाने वाली फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मेडनेस. आंकड़े से जाहिर है कि इस फिल्म का रिकॉर्ड भी डेडपूल 3 की रेंज में है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *