Deal With Toxicity: ऑफिस में पड़ गया है टॉक्सिक लोगों से पाला तो ऐसे करें डील
इंसान सामाजिक प्राणी है। ऐसे में घर से लेकर बाहर, काम की जगह उसका सामना बहुत सारे लोगों से होता है। जिस तरह से घर में आपसी प्रेम और विश्वास जरूरी होता है। उसी तरह से किसी भी वर्कप्लेस पर विश्वास और सपोर्टिव व्यवहार जरूरी होता है। अगर वर्कप्लेस पर ऐसे लोग मिल जाएं जो ना केवल काम में गलतियां निकालते हों बल्कि बॉस या फिर दूसरों के सामने नीचा दिखाते हों। तो ऐसे माहौल में काम करना मुश्किल हो जाता है। इस तरह का व्यवहार करने वाले लोगों को ही टॉक्सिक पीपुल का टैग दिया गया है। वर्कप्लेस पर अगर टॉक्सिक टाइप के लोगों से पाला पड़ गया है तो ऐसे करें उनसे डील।
टॉक्सिक लोगों के लक्षण
-टॉक्सिक कलीग वो होते हैं जो हमेशा आपके बारे में निगेटिव बातें ही करते हैं। उनका व्यवहार भी काफी निगेटिव होता है।
-टॉक्सिक लोग अक्सर दूसरों के काम का क्रेडिट खुद ही ले लेते हैं। दूसरों के बारे में गॉसिप करना और बुरी अफवाहें फैलाना, टीम मेंबर को जरूरी जानकारी ना देना शामिल होता है।
-टॉक्सिक लोग अक्सर लापरवाह किस्म के होते हैं और अपनी गलती नहीं मानते।
-ऐसे लोग दूसरों के साथ सही तरीके से कम्यूनिकेशन नहीं करते।
-हेल्दी कॉम्पिटिशन की बजाय टॉक्सिक लोग अनहेल्दी कॉम्पिटिशन की भावना रखते हैं। जिससे दूसरों को नुकसान होता है।
अगर आपके पास इस तरह के कलीग मौजूद हैं तो उनसे डील करने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें
बिल्कुल प्रोफेशनल रहें और सीमा तय करें
अगर टॉक्सिक टाइप के कलीग से पाला पड़ गया है तो ऐसे लोगों के साथ बिल्कुल प्रोफेशनल रहें और किसी भी गलत व्यवहार से बचने के लिए अपनी सीमा तय करें। बहुत ही सौम्य तरीके से सामने वाले के गलत व्यवहार को एक्सेप्ट ना करें। इससे टॉक्सिक इंसान को आपकी बाउंड्रीज का पता चल जाएगा।
अपने व्यवहार को संयत रखें
वर्कप्लेस पर टॉक्सिक लोग अक्सर बातों और एक्शन के जरिए उकसाने का काम करते हैं। ऐसे में अपने व्यवहार में प्रोफेशनल रवैया रखें और इमोशनल होकर रिएक्ट ना करें। साथ ही केवल अपने काम पर फोकस करें।
हमेशा सबूत रखें
अगर सहयोगी टॉक्सिक है और गलत व्यवहार करता है तो ऐसे बिहेवियर का हमेशा सबूत पास रखें। किस बात पर किस टाइम पर गलत व्यवहार किया गया है। इससे आपको मैनजमेंट लेवल तक बात पहुंचाने में आसानी होगी।
दूसरे कलीग से लें सपोर्ट
अगर किसी का गलत व्यवहार टॉक्सिक है तो किसी भरोसेमंद साथी के साथ बातें शेयर कर सपोर्ट मांगे और सलाह लें कि आखिर क्या करना चाहिए। क्योंकि टॉक्सिक लोग अक्सर एक जैसी हरकत सबके साथ करते हैं तो आपको जरूर जानकारी मिलेगी कि ऐसे लोगों से कैसे डील करना है।