Dearness Allowance: कर्मचारी का 4 फीसदी बढ़ेगा DA, इस बार इतनी मिलेगी सैलरी, जानिए ताजा अपडेट
केंद्र सरकार बहुत जल्द केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी के ऐलान करने पर विचार कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार नवरात्रि और दिवाली के बीच डीए बढ़ोतरी (DA Hike) का ऐलान कर सकती है.
हालांकि सरकार ये घोषणा कभी भी करे लेकिन ये बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2023 से लागू मानी जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है.
46 फीसदी तक पहुंच सकता है DA
लेटेस्ट कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कस (CPI-IW) के आधार पर डीए गणना के फॉर्मूले के अनुसार केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 4 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना है.
इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 46 फीसदी तक पहुंच जाएगा. बता दें कि श्रम ब्यूरो CPI-IW के आधार पर कैलकुलेशन करता है कि महंगाई किस अनुपात में बढ़ी है.
कितना होगा वेतन में इजाफा
डीए की कैलकुलेशन बेसिक वेतन के आधार पर की जाती है. डीए में बढ़ोतरी से कर्मचारियों की टेक-होम सैलरी बढ़ जाती है. मान लीजिए किसी कर्मचारी की सैलरी 50 हजार रुपये प्रति माह है और उसका बेसिक पे 15 हजार रुपये है.
तो उन्हें 42 फीसदी डीए के हिसाब से 6,300 रुपये मिलते हैं. हालांकि, 4 फीसदी डीए बढ़ोतरी के बाद कर्मचारी को 6,900 रुपये प्रति माह मिलेंगे. ऐसे में किसी का वेतन 50 हजार रुपये प्रति माह है और बेसिक पे 15 हजार रुपये है, तो उसका वेतन 600 रुपये प्रति माह बढ़ जाएगा.
डीए और डीआर में साल में 2 बार बढ़ोतरी
डीए सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि डीआर पेंशनभोगियों को दिया जाता है. डीए और डीआर में साल में 2 बार बढ़ोतरी होती है – जनवरी और जुलाई.
फिलहाल एक करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. मार्च 2023 में आखिरी बढ़ोतरी में डीए 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया था.