डीपफेक वीडियो पर सोनू सूद की पहल, फ्रॉड्स पर बेस्ड होगी डायरेक्टोरियल डेब्यू ‘फतेह’

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के डीपफेक टूल ने लोगों के पर्सनल स्पेस को हार्म करना शुरू कर दिया है. बॉलीवुड की तमाम हस्तियां हैं जो इसका शिकार हो चुकी हैं. सोनू सूद भी हाल ही में इसका शिकार हुए थे. लेकिन, इससे परेशान होने की बजाय उन्होंने इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने की कोशिश की. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद ने कहा कि ये काफी शॉकिंग है. इसे लोगों के ध्यान में लाना जरूरी था.

इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद ने कहा कि ‘तमाम लोग इसके जाल में फंस रहे हैं और इसका शिकार हो रहे हैं. कई सेलेब्स भी हैं जो इससे पीड़ित हैं. ये बड़ा कंसर्न है जिसके बारे में बात होनी चाहिए. देश में इससे जुड़े 200 एफआईआर दर्ज हो चुके हैं.’

डीपफेक वीडियो का सोनू सूद भी हुए हैं शिकार

सोनू सूद भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुके हैं. जब उनका वीडियो वायरल हुआ था तो उनके चेहरे के साथ छेड़छाड़स की गई थी. दरअसल, वीडियो में एक्टर के नाम पर कोई और चोरी करता दिख रहा था जिसका चेहरा उनके चेहरे के साथ मॉर्फ किया गया था. इसे रोकने के लिए अब सोनू अपने कदम उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने खुलासा किया कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह के साथ डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं.

साइबर क्राइम पर बेस्ड है ‘फतेह’ की कहानी

सोनू सूद की फिल्म फतेह इन्हीं मुद्दों पर बेस्ड है. फिल्म में साइबर क्राइम के जरिए चोरी की कहानी को दर्शाया गया है. जो, डीपफेक वीडियो के इर्द गिर्द घूमती है. फतेह की कहानी दिखाने का ये सही समय है. इस फिल्म के जरिए फ्रॉडर्स की कहानी दिखाई गई है. लोग इस फिल्म से काफी रिलेट कर पाएंगे क्योंकि वो इस समस्या से जूझ रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि फतेह में जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *