Deepika Padukone Birthday: मुंबई आने के बाद करना पड़ा था 4 साल तक स्ट्रगल, आज हैं इंडिया की सबसे पॉपुलर ब्रांड एंडोर्सर
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 30 साल की हो गई हैं. दीपिका बी टाउन की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस (Highest Paid Actress) हैं और फिल्मों के अलावा बिजनेस से भी करोड़ों की कमाई करती हैं.
युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री का दर्जा पा चुकीं दीपिका कई ग्लोबल ब्रांड्स की अंबेसडर हैं. अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए मशहूर दीपिका पादुकोण खुलकर डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ पर बात करती हैं. उन्होंने कई इंटरव्यू में बताया भी है कि एक ऐसा भी समय था जब वो आत्महत्या के बारे में सोचने लगी थीं. दापिका ‘लिव लव लाफ’ नाम की संस्था भी चलाती हैं ताकि लोगों में मेंटल हेल्थ को लेकर जागरुकता बढ़ सके.
हिमेश के साथ एलबम में नजर आई थीं दीपिका
ओम शांति ओम से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली दीपिका सबसे पहले हिमेश रेशमिया के एलबम नाम है तेरा में नजर आई थीं. फिल्मों में आए हुए उन्हें 18 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. साल 2022 दीपिका के लिए कुछ खास नहीं रहा जबकि पिछले साल शाहरुख खान से साथ पठान फिल्म में बनी उनकी जोड़ी ने कमाल कर दिया. पठान अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है.
बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं दीपिका
दीपिका का जन्म जाने माने बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण के घर 1986 में हुआ. खुद दीपिका भी नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर रही हैं. दीपिका जब एक साल थीं तब अपने परिवार के साथ डेनमार्क से इंडिया वापस आ गईं. उनकी पढ़ाई बेंगलुरु में हुई. मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए दीपिका ने कॉलेज छोड़ दिया. इसी सपने को साकार करने के लिए दीपिका बैंगलोर से मुंबई शिफ्ट हो गईं.
‘ओम शांति ओम’ से किया बॉलीवुड डेब्यू
करीब 4 साल तक स्ट्रगल करने के बाद 2004 में दीपिका को साबुन का विज्ञापन मिला. 2005 में वो किंगफिशर के कैलेंडर में दिखाई दीं. हिमेश रेशमिया के साथ पॉपुलर एलबम ‘नाम है तेरा’ में नजर आने के बाद भी उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ. हालांकि लंबी कद काठी की दीपिका को साल दर साल काम मिलता रहा. 2007 में फराह खान ने उन्हें अपनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में कास्ट किया. दीपिका के लिए ये किसी सपने से कम नहीं था. इस फिल्म में वो शाहरुख खान के अपोजिट थीं. ओम शांति ओम के लिए दीपिका को बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. ‘पठान’, ‘गहराइयां’, ‘पीकू’, ‘छपाक’, ‘रामलीला’, ‘पद्मावत’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘लव आज कल’ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, जैसे न जाने कितने किरदारों में दीपिका ने खुद को साबित किया है.