Deepika Padukone Reaction On Daughter: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का आया पहला रिएक्शन, जानिए पैरेंट्स बनने पर क्या कहा है
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर किलकारियां गूंजी हैं. दीपिका ने रविवार (8 सितंबर 2024) को बेटी को जन्म दिया है. इस खबर के आने के बाद से दीपिका और रणवीर के चाहने वाले खुशियां मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयां मिल रही हैं. इस बीच अब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का का भी पहला रिएक्शन आ गया है. पैरेंट्स बनने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया है.
दीपिका और रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक कोलैब पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कोई कैप्शन नहीं दिया है. उन्होंने एक कार्ड शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है, “वेलकम बेबी गर्ल!” इसके साथ दोनों ने बेटी की पैदाईश की तारीख बताई है, जो कि 8 सितंबर 2024 है. कार्ड में नीचे दीपिका और रणवीर का नाम लिखा गया है.
View this post on Instagram
A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)
फरवरी में किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान
दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान इसी साल 28 फरवरी को किया था. उन्होंने तब इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह के साथ एक पोस्ट किया था. पोस्ट में लिखा था, “सितंबर 2024. दीपिका और रणवीर.” साथ ही पोस्ट के कैप्शन में हाथ जोड़ने वाली और नज़र न लगने वाली इमोजी भी शेयर की गई थी. उसी वक्त दीपिका ने बता दिया था कि सितंबर में वो मां बनेंगी. दीपिका के उस पोस्ट को 43 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था और हज़ारों लोगों ने कमेंट कर मुबारकबाद दी थी.