2024 की शाहरुख खान साबित होंगी दीपिका पादुकोण, इन फिल्मों का बजट ही 1000 करोड़ से ऊपर है!
पिछले साल 2023 में दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ से खाता खोला था. फिल्म जबरदस्त हिट भी साबित हुई थी. लेकिन, शाहरुख ने एक साल में ही तीन-तीन ब्लॉकबस्टर देकर बॉक्स ऑफिस को हिला दिया था.
उनकी फिल्म ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ का क्रेज अबतक बरकरार है. अब इस साल दीपिका पादुकोण भी किंग खान बनने के रास्ते पर निकल पड़ी हैं. जी हां, दीपिका 2024 में एक या दो नहीं बल्कि पांच फिल्में लेकर आ रही हैं.
फाइटर
साल की शुरुआत दीपिका पादुकोण एक्शन मोड में करेंगी. ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पहली बार फाइटर में स्क्रीन शेयर करेंगी. ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. लेकिन, इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है. बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान 240 करोड़ रुपए के बजट में बनकर तैयार हुई थी.
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर विवादों में तो घिरी ही रही, साथ ही पूरे साल सुर्खियां भी बटोरती रही. कुल मिलाकर शाहरुख की ‘पठान’ ने 1050.05 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था. भारत में भी फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.