Delhi Night Market : 10 रुपये में पैंट, 20 रुपये में साड़ी, 60 रुपये में लहंगा इतना सस्ता है दिल्ली का ये बाजार, 1000 रुपये में खरीद लेंगे जिंदगी भर के कपड़े

अगर आप रात में सुकून के साथ शॉपिंग करना पसंद करते हैं, तो लक्ष्मी नगर के मंगल बाजार का रुख कर सकते हैं. इस बाजार में कपड़े, ज्वेलरी, जूते-चप्पल सब मिलेंगे. मंगल बाजार देर रात तक खुला रहता है. इस बाजार में सस्‍ते दाम में अच्‍छा सामान मिलता है.

यह नाइट मार्केट वेस्ट दिल्ली के रघुवीर नगर में लगता है. इसे घोड़ा मंडी मार्केट कहा जाता है. इस मार्केट की सबसे खास बात यह है कि यहां लोग शॉपिंग करने सुबह होने से पहले ही आते हैं. जब आप सो रहे होते हैं तो इस मार्केट में दुकानदार अपनी दुकानें सजा रहे होते हैं और भोर होते-होते ग्राहकों की बड़ी संख्या इस मार्केट में पहुंच जाती है.

यहां ज्यादातर लोग कपड़ों की खरीदारी करने आते हैं. इसके अलावा देशभर के कई दुकानदार यहां थोक के भाव में भी चीजें खरीदने आते हैं. यहां आपको 10 रुपये में पैंट, 20 रुपये में साड़ी, 60 रुपये में लहंगा, 20 रुपये में स्वेटर, 120 रुपये में कोट और 1 से 5 रुपये के बीच में टीशर्ट मिल जाती है.

दिल्ली के मंडावली इलाके में बुध बाजार स्थित है. इस मार्केट में आपको इंडियन, इटालियन, थाई और चाइनीज खाने के स्टॉल देखने को मिलेंगे. खाने के अलावा आप यहां से हैंडबैग, कपड़े, जूते-चप्पल आदि की खरीददारी कर सकते हैं. हालांकि सस्ते सामान के लिए आपको अच्छी बार्गेनिंग आनी चाहिए.

पहाड़गंज के लोगों को इस मार्केट के बारे में जरूर पता होगा. पहाड़गंज मार्केट में आपको भारतीय सरोंग, स्‍कार्फ, ज्‍वेलरी, किताबें और खूबसूरत बैग आदि काफी सस्ते दामों में मिल जाएंगे.

सैलानियों के बीच यह मार्केट काफी फेमस है. यह बाजार भी देर रात तक खुली रहती है. आप यहां बार्गेनिंग कर अच्छी खासी शॉपिंग कर सकते हैं. बता दें कि यहां पर सिर्फ 50 रुपये में भी सामान मिल जाएगा.

दिल्ली में एक मार्केट ऐसा भी है जहां 100 रुपये की चीज 20 रुपये में मिलती है. इस मार्केट का नाम चोर बाजार है. दरअसल इस मार्केट में चोरी के सामान के साथ नए प्रोडक्ट्स भी मिलते हैं.

इनमें कपड़े, जूते से लेकर स्मार्टफोन, मोबाइल एक्सेसरीज और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी मिलता है. यदि आपके पास 1000 रुपये हैं, तो आप यहां से कई सारे आइटम खरीद सकते हैं. यह बाजार पुरानी दिल्‍ली में जामा मस्जिद के पास लगता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *