दिल्ली से देहरादून 2 घंटे में, 65,000 करोड़ की लागत से बन रहे हाईवे और एक्सप्रेसवे
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सड़क निर्माण को लेकर 65,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इसके तहत सड़क निर्माण के अलावा हाईवे और एक्सप्रेसवे निर्माण पर कार्य चल रहा है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से देहरादून को कनेक्ट करने वाले एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो चुका है। इसका निर्माण पूरा हो जाने के बाद दिल्ली से देहरादून पहुंचने में महज 2 घंटे लगेंगे।
इसके अलावा लोग हरिद्वार महज डेढ़ घंटे में ही पहुंच सकते हैं। केंद्रीय मंत्री ने इस बात की जानकारी लोकसभा में दी है। उन्होने कहा, ‘65,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में चल रहा है। हमने मेरठ के लिए एक्सप्रेसवे का निर्माण कर दिया है। मुजफ्फरनगर को जोड़ने के लिए काम चल रहा है।’ नितिन गडकरी ने यह भी बताया कि दिल्ली के चारों तरफ पेरिफेरल रोड पर भी काम चल रहा है।
केंद्रीय सड़क परिवहन औऱ राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अभी हाल ही में बताया था कि उनका लक्ष्य अगले पांच सालों में सड़कों के बुनियादी ढांचे को अमेरिका के बराबर करना है। उन्होंने कहा था कि सरकार मेट्रो की भीड़ को कम करना चाहती है और साथ ही साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना चाहती है। केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी थी कि पिछले नौ सालों में उनके मंत्रालय ने करीब 50 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं आवंटित की हैं।