25 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली से गुरुग्राम, एफिल टावर से 30 गुना अधिक स्टील का इस्तेमाल; नए साल में शुरू होगा द्वारका एक्सप्रेसवे

25 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली से गुरुग्राम, एफिल टावर से 30 गुना अधिक स्टील का इस्तेमाल; नए साल में शुरू होगा द्वारका एक्सप्रेसवे

नए साल में देश के पहले एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस वे यानी द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) की सौगात मिलेगी। गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे का 99 फीसदी काम पूरा हो चुका है और माना जा रहा है कि जनवरी 2024 माह के अंत तक इस एक्सप्रेस वे को खोल दिया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) इसको शुरू करने से पहले सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद से जनवरी माह में कभी भी आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।

बता दें कि देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस वे गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है और इसका 18.9 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा यानी गुरुग्राम में आता है। गुरुग्राम के डीसी और एनएचआई के अधिकारियों ने भी एक्सप्रेसवे का दौरा कर इसे जल्द खोलने के लिए प्लान तैयार कर लिया है। इस एक्सप्रेसवे पर कुल 9000 करोड़ से ज्यादा की लागत आएगी और इस को चार हिस्सों में बांट कर तैयार किया गया है। दिल्ली में 10 किलोमीटर का हिस्सा आता है। दिल्ली का काम 93 फीसदी हो चुका है।

एफिल टावर से 30 गुना ज्यादा स्टील का किया गया है प्रयोग : इस एक्सप्रेसवे की खासियत की बात करें तो ये देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे है जिसमें 20 लाख मीट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है, जो कि एफिल टावर के निर्माण की तुलना में 30 गुना अधिक है। इसी तरह से इसके निर्माण में 20 लाख सीयूएम कंक्रीट का प्रयोग किया गया है जो कि बुर्ज खलीफा की तुलना में 6 गुना अधिक है। इसके साथ ही निर्माण के दौरान 12 हजार वृक्षों का ट्रांसप्लांट भी लगाया गया है जो कि भारत में इतने बड़े स्तर पर पहली बार हुआ है।

दिल्ली से गुरुग्राम 25 मिनट में पहुंच सकेंगे

यह एक्सप्रेसवे नेशनल हाईवे आठ पर दिल्ली के महिपालपुर में शिव मूर्ति से शुरू होकर गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल प्लाजा पर खत्म होता है। द्वारका एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली से गुरुग्राम जाने में केवल 20 से 25 मिनट ही लगेंगे। द्वारका से मानेसर जाने में 15 मिनट, मानेसर से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा तक 20 मिनट, द्वारका से सिंघु बॉर्डर तक 25 मिनट और मानेसर से सिंघु बॉर्डर तक 45 मिनट में लोग सफर कर पाएंगे। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से जाम से राहत तो मिलेगी ही लोगों का सफर भी आसान होगा।

फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर अभी है बंद

खेड़की दौला टोल प्लाजा के नजदीक दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के ऊपर फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर का निर्माण लगभग एक साल पहले पूरा हो चुका है। द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम भाग को चालू न किए जाने से फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर को भी चालू नहीं किया गया है। इसका निर्माण सदर्न पेरिफेरल रोड, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे और द्वारका एक्सप्रेस-वे को आपस में जोड़ने के लिए किया गया है। सदर्न पेरिफेरल रोड एक तरफ गांव घाटा के नजदीक गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से जुड़ा है। ऐसे में फरीदाबाद एवं दिल्ली के लोगों को भी लाभ होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *