Delhi Weather: दिल्ली में बारिश के बाद अब बिगड़ने लगी हवा, AQI पहुंचा 200 के पार
बारिश रुकने के एक दिन बाद ही राजधानी की हवा फिर खराब श्रेणी में पहुंच गई। शुक्रवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का एक्यूआई 200 के पार चला गया।
बुधवार और गुरुवार को बारिश होने से राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 103 दिन बाद मध्यम श्रेणी में आया था। लेकिन, शुक्रवार को हवा की रफ्तार धीमी हो जाने से प्रदूषक कणों का स्तर तेजी से बढ़ा है।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शुक्रवार को समग्र तौर पर दिल्ली का एक्यूआई खराब श्रेणी के साथ 217 अंक पर रहा। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, अगले दो दिनों में एक और पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखने वाला है। बारिश होने से लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना है।
हवा की गति तेज होने की संभावना वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के चलते शनिवार की शाम या रात को हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। जबकि, रविवार को तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने के आसार हैं। इससे तापमान में भी गिरावट होगी।
इन इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ा
वजीरपुर 282
जहांगीरपुरी 280
नेहरू नगर 280
द्वारका सेक्टर-8 265
बवाना- 257
अगले दो दिन बारिश का अनुमान
एक नया बना पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली के मौसम पर असर डाल सकता है, जिससे अगले दो दिनों में यहां हल्की, मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला तीन फरवरी तक जारी रहने की उम्मीद है। इसके बाद मौसम के मिजाज में बदलाव आने की उम्मीद है।
दिल्ली में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहा
दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार सुबह कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार, पालम में सुबह नौ बजे विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई और यहां एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी 300 से 500 मीटर के बीच थी। विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा।