Delhi Weather: दिल्ली में मचेगा कोहराम, अभी से कर लें तैयारी…इस दिन कहीं आने-जाने से पहले 10 बार सोचें
सर्दियों का मौसम अंतिम चरण में है. रोजाना निकल रही तेज धूप आने वाले गर्मी के मौसम का आभास दिला रहा है. मौसम के संक्रमणकाल में स्वास्थ्य का भी खास ख्याल रखना होता है. इन सबके बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में मौसम को लेकर ताजा अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली वासियों के लिए आने वाले दिन कुछ ठीक नहीं रहने वाले हैं. मौसम विज्ञानियों ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है. मौसम के तेवर में बदलाव का किसानों पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका है.
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में 19 और 20 फरवरी 2024 को तेज हवा के साथ ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान है. इस अवधि के दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. हवा की रफ्तार तेज रहने के चलते नुकसान होने की आशंका भी जताई गई है. साथ ही ओलावृष्टि होने की वजह से फसलों को भी व्यापक पैमाने पर नुकसान हो सकता है. बता दें कि अभी गेहूं, सरसों, मटर, चना आदि की फसलें खेतों में खड़ी हैं. दलहन और तेलहन की फसलों में फूल आने शुरू हो चुके है. ऐसे में तेज रफ्तार हवा और ओलावृष्टि फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.
राजधानी दिल्ली में तापमान गुरुवार को जिस तरह बढ़ा उसे देखकर लोगों को लगने लगा है कि अब सर्दी विदा हो गई है, लेकिन ऐसा है नहीं. अभी तीन दिनों तक दोपहर की तेज धूप लोगों के पसीने निकालेगी. इसके इसके बाद सोमवार से गुलाबी ठंडक फिर से वापसी करेगी. इसमें अधिकतम तापमान महज 21 डिग्री पर सिमट सकता है. नवंबर, 2023 के बाद यह पहला मौका है जब गुरुवार को अधिकतम तापमान ने 26 डिग्री के स्तर को छू लिया है. सुबह की शुरुआत हल्की ठंड और मध्यम कोहरे से हुई. सुबह 9 बजे सूरज ने अपनी तलखी का अहसास करवा दिया. दोपहर की तेज धूप में लोग टी-शर्ट में नजर आने लगे.