नए साल में होगी दिल्ली की बल्ले-बल्ले, 50 से अधिक पार्किंग और चार्जिंग स्टेशन के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं
नए साल 2024 में दिल्ली के लोगों को कई नई परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। दिल्ली नगर निगम 50 पार्किंग और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन की सुविधा प्रदान करेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जांच शुरू की जाएंगी। अस्पताल की नई इमारत का निर्माण होगा। नई दिल्ली से वरिष्ठ संवाददाता की रिपोर्ट…
तीन हजार से ज्यादा लोगों को राहत
दिल्ली नगर निगम वर्ष 2024 में 50 से अधिक सरफेस पार्किंग शुरू करेगा। इनमें तीन हजार से अधिक वाहनों के खड़े करने की सुविधा देने की योजना है। इस वजह से तीन हजार से अधिक लोगों को राहत मिलेगी। निगम के अनुसार, इन सभी पार्किंग में लोगों को फास्टैग यानी रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान आधारित प्रणाली से भी जोड़ा जाएगा, जिससे लोगों को डिजिटल माध्यम से पार्किंग शुल्क का भुगतान करने की सुविधा मिलेगी।
नई इमारतों का निर्माण
निगम के टैगोर पार्क एक्सटेंशन जीटीबी नगर में स्थित राजन बाबू इंस्टीट्यूट ऑफ पल्मोनरी मेडिसिन एंड ट्यूबरक्लोसिस (आरबीआईपीएमटी) और एक अन्य अस्पताल में नई इमारत का निर्माण पूरा होगा। दोनों इमारतों को 80 करोड़ रुपये से तैयार किया जाएगा।
ये काम भी कराए जाएंगे
● निगम के कई नए प्राथमिक स्कूल तैयार होंगे। 20 से अधिक स्कूलों को आदर्श स्कूलों में परिवर्तित किया जाएगा। स्कूलों में एलईडी स्क्रीन की सुविधा दी जाएगी।
● कई पार्कों में नए ओपन जिम भी लगाए जाएंगे। कचरे पर कला पर आधारित नए थीम पार्क का निर्माण भी पूरा होगा।
बैट्री बदलने की योजना तैयार
निगम की ओर से 250 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन नए साल में बनाए जाएंगे। हर स्टेशन में चार से अधिक वाहनों के चार्ज करने की सुविधा मिलेगी। दिल्ली को चार्जिंग हब बनाने की दिशा में इस योजना को बनाया गया है। इसके लिए परिवहन क्षेत्र में ईवी कार एग्रीगेटरों को भी प्रोत्साहन मिलेगा और दिल्ली की सड़कों पर अधिक संख्या में ईवी कैब का परिचालन संभव हो पाएगा। ईवी बैटरी बदलने वाले स्टेशन भी कई जगहों पर स्थापित होंगे। निगम की योजना है कि आवश्यकता के अनुसार 100 बैटरी बदलने वाले स्टेशनों को तैयार किया जाएगा।
किफायती रेट पर सिटी स्कैन करा सकेंगे
सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में सिटी स्कैन और डायलिसिस केंद्र बनेगा। बालक राम अस्पताल में भी डायलिसिस केंद्र और पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी ओपीडी की सुविधा शुरू होगी। साथ ही, 60 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विभिन्न जांच प्रयोगशाला शुरू होंगी। इन सब कार्यों को चार से पांच माह में शुरू करने की योजना है। लाजपत नगर कॉलोनी अस्पताल में 3.57 करोड़ रुपये की लागत से डबल स्टोरी भवन का निर्माण पूरा होगा।