एनिमल के बाद बढ़ी रणबीर कपूर की डिमांड, युवराज के बाद प्रेम चोपड़ा ने दिया ऐसा बयान

एनिमल के जरिए रणबीर कपूर बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आए. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में इस कदर काटा कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. इस फिल्म के बाद रणबीर जबरदस्त चर्चा में चल रहे हैं. कुछ समय पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने उनको लेकर एक बयान दिया था और अब प्रेम चोपड़ा ने भी कुछ कहा है.

एनिमल…एनिमल और एनिमल. 1 दिसंबर 2023 के बाद से लंबे समय तक हर तरफ इस फिल्म का शोर देखने को मिला. रणबीर का एक्शन अवतार हो या फिर बॉबी देओल का साइलेंट वाला किलर अंदाज सबकुछ लोगों को खूब पसंद आया. इस वजह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी छप्परफाड़ की. इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा भी नजर आए थे. अब उन्होंने रणबीर को लेकर एक बात कही है.

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा से पूछा गया कि अगर उनके ऊपर बायोपिक बनती है तो उसमें कौन सा एक्टर सही रहेगा. इसपर प्रेम चोपड़ा ने रणबीर कपूर का नाम लिया और कहा कि वो उनका रोल करने के लिए फिट हैं. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, “रणबीर कपूर एक फाइन एक्टर हैं. एनिमल में उनकी परफॉर्मेंस देखकर मै हैरान हूं. वो एक ग्रेट एक्टर हैं. वो सुपरस्टार्स की श्रेणी में आते. इसलिए वो इस किरदार को निभाने के लिए सही च्वाइस हैं.”

एनिमल में प्रेम चोपड़ा का रोल

बहरहाल, प्रेम चोपड़ा ने एनिमल में छोटा सा किरदार निभाया था. वो रणबीर के चचेरे दादा (दादा के भाई) के रोल में दिखे थे. जब फिल्म में रणबीर अपने कजन ब्रदर से मदद मांगने के लिए पंजाब जाते हैं तो उसी सीन में प्रेम चोपड़ा दिखते हैं.

एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अगर बात एनिमल की करें तो इसमें रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी जैसे सितारे भी नजर आए. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 917 करोड़ की कमाई की और अपने नाम कई रिकॉर्ड किए.

बहरहाल, बात अगर प्रेम चोपड़ा की करें तो वो पिछले 6 दशकों से फिल्मों में काम कर रहे हैं. उनकी पहली फिल्म थी ‘मुड़ मुड़ के ना देख थी’, जो साल 1960 में रिलीज हुई थी. उसके बाद प्रेम चोपड़ा ने ढेरों हिट फिल्मों में काम किया और ज्यादातर पिक्चर्स में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई. और आज भी लोगों के बीच वो पर्दे पर निभाए गए अपने निगेटिव किरदारों के लिए जाने जाते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *