Devara के बाद NTR 31 की बारी? जानें साउथ सुपरस्टार की अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट

साउथ सुपरस्टार JR NTR की फिल्म देवरा चर्चा में है. इस साल ही ये फिल्म फैंस का फुल एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार होगी. इसके अलावा इस साल ही जूनियर एनटीआर की एक और फिल्म कतार में है. इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन इसे NTR 31 के नाम से जाना जा रहा है. फिल्म को लेकर नई डिटेल्स आ गई हैं. इस फिल्म की अनाउंसमेंट 2 साल पहले ही कर दी गई थी लेकिन इसकी रिलीज डेट की घोषणा तो अब सामने आई है. इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं.
कब आएगी ये फिल्म?
जूनियर एनटीआर की NTR 31 का पोस्टर्स मेकर्स ने शेयर किया है जिसमें लिखा है- ‘इस बार पृथ्वी डोलाने के लिए तैयार है. 9 जनवरी 2026 के दिन ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. मैन ऑफ मासेज.’ फिल्म की अनाउंसमेंट तो भले ही कर दी गई है लेकिन अभी भी इस फिल्म के बनने में समय है. ये फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में आएगी. मतलब फिल्म को आने में अभी 2 साल का समय शेष बचा है.

This time, the earth will tremble under his reign! #NTRNeel will step onto the soil on January 9th, 2026
MAN OF MASSES @tarak9999 #PrashanthNeel @MythriOfficial @NTRArtsOfficial pic.twitter.com/MfS0aS8OlV
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) August 9, 2024

उत्सुक हुए फैंस
Jr NTR की इस नई फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है. फिल्म को सिनेमाघरों में आने में अभी समय है लेकिन माहौल तो अभी से बनने लग गया है. फैंस इसपर रिएक्ट करते भी नजर आ रहे हैं. दुनियाभर में इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा. सलार जैसी फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर हड़कंप मचाने वाले प्रशांत नील अब जूनियर एनटीआर के साथ धमाल मचाने की पूरी प्लानिंग में हैं. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म की स्टोरीलाइन क्या होती है. वहीं देवरा फिल्म की बात करें तो जूनियर एनटीआर की ये फिल्म 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्कत देगी. इसके अलावा वे ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 का भी हिस्सा हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *