Devara में जूनियर NTR के लिए डबल ट्रबल, सैफ अली खान के साथ ये बॉलीवुड एक्टर बढ़ाएगा मुश्किलें!

जिन-जिन साउथ सुपरस्टार्स की इस साल बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं, उसमें Junior Ntr का नाम भी शामिल है. RRR की सुपर सक्सेस के बाद वो जिस फिल्म से वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं, वो है- Devara पार्ट 1. यह फिल्म दो हिस्सों में आएगी. फिलहाल सीक्वल कब रिलीज होगा, इसकी जानकारी नहीं है पर आएगा यह तय है. यह फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. पहले फिल्म को 10 अक्टूबर को लाने की प्लानिंग की गई थी. हालांकि, बीते दिनों मेकर्स ने रिलीज डेट को पीछे खिसका दिया. शायद इसकी वजह दूसरी फिल्मों संग क्लैश से बचना होगा. खैर, जो कुछ भी हो. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अपोजिट जान्हवी कपूर नजर आएंगी. वहीं सैफ अली खान विलेन बन रहे हैं. पर असली धमाका अब होगा, क्योंकि फिल्म में एक और विलेन की एंट्री हो गई है. जो सैफ अली खान के साथ मिलकर जूनियर एनटीआर की नाक में दम करेगा.
इस फिल्म का टीजर काफी वक्त पहले ही आ चुका है, जिसे गजब का रिस्पॉन्स मिला था. टीजर में न तो जान्हवी कपूर दिखाई दी, न ही सैफ अली खान… पर जो दिखा वो था समुद्र, उस पर जहाज और खून ही खून… बीते दिनों जान्हवी कपूर ने अपने किरदार को लेकर कुछ ट्विस्ट का खुलासा किया था. मेकर्स फिल्म को बड़ा बनाने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं. यही वजह है कि बॉलीवुड के एक और बड़े विलेन की फिल्म में एंट्री हो गई.
जूनियर Ntr की ‘देवरा’ में किसकी एंट्री हो गई?
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स में एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि Devara की टीम बॉबी देओल से बातचीत कर रही है. फिलहाल दोनों तरफ से यह प्रोसेस फाइनल स्टेज पर पहुंच गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि बॉबी देओल फिल्म में विलेन का किरदार निभाएंगे. दरअसल ‘देवरा पार्ट 1’ में सैफ अली खान पहले ही विलेन बन रहे हैं. अब फिल्म में बॉबी देओल की एंट्री की खबरें हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि बॉबी देओल की फिल्म के अंत में एंट्री होगी. वो फिल्म में सैफ अली खान की मदद करते नजर आएंगे.
दरअसल ‘देवरा’ में कई गाने हैं. जिसमें से एक गाने में जान्हवी कपूर जल्द जूनियर एनटीआर के साथ नजर आने वाली हैं. हाल ही में पता लगा कि वो इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं. इसे कोरटाला शिवा डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने 2023 में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा था कि उनका जूनियर एनटीआर के साथ काम करने का सपना रहा है. उस वक्त उन्होंने जूनियर एनटीआर को RRR में भी देखा था.
डिमांड में बॉबी देओल
‘एनिमल’ की सफलता के बाद से ही बॉबी देओल फुल ऑन डिमांड में हैं. इस वक्त उनके खाते में कई बड़ी फिल्में हैं. मेकर्स उन्हें अपनी-अपनी फिल्मों में विलेन बनाकर उतारने के लिए बेहद उत्सुक हैं. यही वजह है कि बॉलीवुड के अलावा कई साउथ फिल्मों के लिए अप्रोच किया जा रहा है. बीते दिनों बॉबी देओल का नाम जूनियर एनटीआर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से भी जुड़ा था. इस फिल्म को प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं. पर अबतक उनकी या मेकर्स की तरफ से कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *