Devara: रिलीज के 3 दिन पहले फिल्म से क्यों उड़ाने पड़े 7 मिनट के सीन?
‘देवरा: पार्ट 1’ 27 सितंबर को सिनेमाघरों में लग चुकी है. जिस तरह से फिल्म का प्री-सेल हुआ है, उससे इस फिल्म की तगड़ी कमाई का अंदाजा लगाया जा रहा है. ‘देवरा: पार्ट 1’ में एनटीआर के साथ ही सैफ अली खान, जान्हवी कपूर भी मौजूद हैं. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट दे दिया था, लेकिन मेकर्स ने रिलीज डेट के ठीक 3 दिन पहले फिल्म के हिंदी वर्जन में काट-छांट कर डाली.
जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ को 18 सितंबर को ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया था. लेकिन इसके बावजूद फिल्म के 2 अलग-अलग सीन में से ट्रिमिंग की गई, जिसको मिलाकर 7 मिनट की सीन हटा दिया गया है. उस वक्त फिल्म के हिंदी वर्जन की लेंथ 177 मिनट 59 सेकेंड थी, लेकिन कुछ वक्त के बाद मेकर्स ने सेंसर बोर्ड को वापस से अप्रोच किया, जिसके बाद फिल्म से कुछ सीन हटाए गए.
170 मिनट 58 सेकेंड हुआ रनटाइम
पहला सीन 4 मिनट 41 सेकेंड का हटाया गया है, जिसकी लाइन की शुरुआत, ‘क्या रे, समंदर पर रहने वाले को तू मछली बेच रहा है क्या’, और ये सीन खत्म ‘तेरे साथ एक रात पक्की बिताऊंगी’ से होता है. इस सीन के अलावा फिल्म से रोलिंग टाइटल काट दिया गया. इसकी लेंथ 2 मिनट 19 सेकेंड थी. सीन के हटाए जाने के बाद फिल्म की लेंथ 170 मिनट 58 सेकेंड हो गई. हालांकि तेलुगू वर्जन से ये सीन पहले ही हटाए जा चुके थे.
तेलुगू वर्जन में भी हुआ है बदलाव
तेलुगू वर्जन की बात करें तो बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में बताया गया कि ‘देवरा: पार्ट 1’ के तेलुगू वर्जन से सीबीएफसी ने 3 सीन हटा दिेए. तेलुगू वर्जन में 11 सितंबर को ही सीबीएफसी ने कट लगाने को कहा था, जो कि 19 सितंबर को कंप्लीट हो गया. कहा जा रहा है कि स्क्रीन-शेयरिंग मुद्दों से बचने के लिए देवरा के रनटाइम को कम कर दिया गया.
फिल्म की बात करें तो, ‘देवरा: पार्ट 1’दो पार्ट में बनाई गई है, हालांकि दूसरा पार्ट कब तक आएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस फिल्म में सैफ अली खान ने निगेटिव रोल निभाया है. प्री-बुकिंग के मामले में फिल्म अमेरिका में रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. आगे ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेगी.