Devara रिलीज होते ही जूनियर NTR के फैन्स को बड़ा झटका! अब इसके लिए करना होगा लंबा इंतजार?
Junior NTR के फैन्स को जिस घड़ी का इंतजार था, वो फाइनली आ गई है. इस साल की मच अवेटेड फिल्म Devara सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. जूनियर एनटीआर के अपोजिट जान्हवी कपूर नजर आ रही हैं. वहीं सैफ अली खान विलेन बनकर भौकाल काट रहे हैं. फिल्म को प्री-बुकिंग से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. यह फिल्म दो पार्ट में आएगी. ‘देवरा’ को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच फैन्स को निराश करने वाली खबर सामने आ गई है.
RRR की सफलता के बाद यह जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म है. पिक्चर को लेकर लंबे वक्त से तगड़ा बज बना हुआ है. इस फिल्म को कोरताला शिवा डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने एक साल के अंदर ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी. फिल्म में काफी तगड़े VFX देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच Cinejosh पर एक रिपोर्ट सामने आई. इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर ने कहा कि अगर एक्टर्स को दूसरे प्रोजेक्ट्स से वक्त नहीं मिला, तो दूसरे पार्ट की शूटिंग में देरी होगी. साथ ही एक और फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की है.
‘देवरा पार्ट 2’ बनने में कितना वक्त लगेगा?
हाल ही में कोरताला शिवा ने बताया था कि Devara पार्ट 2 के दो एपिसोड पहले ही शूट कर लिए गए हैं. जिन हिस्सों को उन्हीं सेम सेट पर शूट किया जाना था, वो टीम के साथ कंप्लीट कर चुके हैं. वहीं पहले पार्ट के एक्सपीरियंस के साथ वो 6-8 महीने में दूसरे इंस्टॉलमेंट की शूटिंग खत्म कर सकते हैं. फिल्म की रिलीज के बाद वो जूनियर एनटीआर के साथ बैठकर सीक्वल के शूटिंग शेड्यूल की चर्चा करेंगे. पर जिस तरह से डायरेक्टर ने जानकारी दी है, वो देखकर साफ पता लगता है कि इसमें अभी वक्त लगेगा.
दरअसल जूनियर एनटीआर के पास ‘देवरा’ के अलावा दो बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. जल्द वो ऋतिक रोशन की War 2 में दिखाई देंगे. वहीं प्रशांत नील के साथ एक फिल्म कर रहे हैं, जिसका टाइटल- ड्रैगन बताया जा रहा है. वहीं सैफ अली खान के खाते में भी पहले से ही कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो कई फिल्मों के लिए अपनी डेट्स भी दे चुके हैं. बात रही जान्हवी कपूर की तो वो इस वक्त ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ पर काम कर रही हैं. इसके बाद वो दूसरी फिल्मों का काम खत्म करेंगी. कुल मिलाकर आने वाले एक साल में भी देवरा पार्ट 2 पर काम होगा या नहीं, कहा नहीं जा सकता. तो यह फैन्स के लिए झटका ही है क्योंकि उन्हें अब लंबा इंतजार करना होगा.