कल से ही इन फोन में कर सकेंगे इंस्टॉल, डेवलपर प्रीव्यू होगा रिलीज
यदि आपके पास भी पिक्सल स्मार्टफोन हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। इसी सप्ताह आपको Android 15 का डेवलपर प्रीव्यू मिलने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Android 15 का डेवलपर प्रीव्यू कल यानी 15 फरवरी को रिलीज होगा।
इसकी जानकारी एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) फोरम पर आए एक कॉमेंट से मिली है। इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि Android 15 का कोडनेम Vanilla Ice Cream है। Android 15 के फीचर्स के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एंड्रॉयड 15 को Android V भी कहा जा रहा है।
पिछले सप्ताह Android 15 का हिंट्स Android 14 QPR3 Beta 1 अपडेट के साथ मिला था। Android 15 के साथ एंड्रॉयड का नया लोगो भी रिलीज हो सकता है। एंड्रॉयड 15 का अपडेट एंड्रॉयड 14 के आखिरी अपडेट के आने के एक सप्ताह बाद आ रहा है।
आपको याद दिला दें कि Android 14 का डेवलपर प्रीव्यू पिछले साल 8 फरवरी को रिलीज हुआ था। अभी तक रिलीज हुए एंड्रॉयड के सभी वर्जन की हिस्ट्री को देखते हुए कहा जा सकता है कि Android 15 इसी सप्ताह रिलीज होगा।