देवों के देव महादेव’ एक्ट्रेस की हुई शादी, बैकग्राउंड में बजा ‘राम सिया राम’

टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने शादी कर ली है. उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विकास पराशर से शादी की.

उनकी शादी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विकास और सोनारिका एक-दूसरे को फूलों की माला पहनाते हुए नजर आ रही हैं. पिछले कई दिनों दोनों की शादियों की तैयारियां चल रही ती. सोनारिका और विकास ने एक दिन पहले ही अपनी हल्दी की तस्वीरें और वीडियो शेयर की थीं.

सोनारिका भदौरिया और विकास पराशर की ग्रैंड वेडिंग राजस्थान में हुई. शादी के लिए सोनारिका ने फिशकट स्टाइल लहंगा जोकि लाल रंग का था, कैरी किया. अपने दुल्हन वाले लुक को उन्होंने डायमंड ज्वैलरी से कंप्लीट किया. उन्होंने बहुत ही हल्का मेकअप किया हुआ था. इसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वायरल वीडियो में लोग उनके लुक काफी पसंद कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो मे देखा जा सकता है कि सोनारिका भदौरिया हाथ में वरमाला पकड़े हुए एंट्री लेती हैं. उन्होंने घूंघट से अपना चेहरा ढका हुआ है. वहीं, एक अन्य वीडियो में सोनारिका और विकास एक-दूसरे को माला पहनाते दिख रहे हैं. शादी के इस मौके सोनारिका और विकास दोनों बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं.

जब सोनाारिका भदौरिया और विकास पराशर एक-दूसरे को माला पहनाते हैं, तो उनके ब्रैकगाउंड में ‘राम सिया राम’ गाना बज रहा था. फैंस इन वायरल वीडियोज पर कमेंट कर कपल को बधाई दे रहे हैं. दोनों की शादी की तुलना शिव पार्वती और राम सिया से कर रहे हैं. दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *