रामलला की एक झलक पाने को भक्त आतुर, भीड़ कंट्रोल करने के लिए क्या कदम उठाए गए?
अयोध्या में मंगलवार को रामलला के दर्शन खुलते ही श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा. हर कोई रामलला की एक झलक को आतुर नजर आया. पहले दिन करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए.
दिनभर राम मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आया. कई बार भीड़ बेकाबू होती नजर आई, लेकिन अयोध्या प्रशासन की टीम ने बेहतरीन तरीके से काम करते हुए भीड़ का नियंत्रण किया.
सरकार और प्रशासन को पहले से ही भारी भीड़ होने की आशंका थी. लिहाजा कुछ विशेष तैयारियां पहले से ही की गई थी. इधर मंगलवार को उमड़ी भीड़ को देखते हुए सीएम योगी ने गृह सचिव संजय प्रसाद और DG प्रशांत कुमार को अयोध्या रवाना किया. दोनों अधिकारी गर्भगृह के अंदर तैनात दिखे. दोपहर होते-होते सीएम योगी खुद भी अयोध्या के लिए रवाना हो गए. सीएम योगी ने पहले राम मंदिर क्षेत्र का हवाई सर्वे किया. इसके बाद भीड़ नियंत्रण को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.
अयोध्या के राम कथा पार्क में योगी आदित्यनाथ ने ट्रस्ट और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक भी की. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए की गई व्यवस्था को जाना. इस मीटिंग में आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़, उनके रहने, आने जाने और खाने पीने की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. अयोध्या में मंगलवार को जो नजारा दिखा वो सिर्फ शुरुआत थी. ये बात प्रशासन को पता है.