एयर इंडिया, स्पाइसजेट को DGCA का नोटिस; कोहरे से उड़ानें डायवर्ट करने का मामला
एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयर इंडिया (Air India) और स्पाइसजेट (SpiceJet) को कारण बताओ नोटिस भेजा है. इस नोटिस में रेगुलेटर ने इन दोनों एयरलाइंस से रोस्टर में नॉन-CAT III पायलट्स की तैनाती पर जवाब मांगा है.
DGCA का कहना है कि ये नोटिस कम विजिबिलिटी की वजह से 24-25 दिसंबर और 27-28 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट की 50 से ज्यादा फ्लाइट्स को डायवर्ट करने के बाद भेजा गया है.
आपको बता दें कि इस दौरान दिल्ली में घने कोहरे की वजह से लगातार फ्लाइट डायवर्जन से हवाई यात्रियों को मुश्किल हुई है.
14 दिनों के अंदर देना होगा जवाब
CAT III या कैटेगरी III पायलट्स वो होते हैं, जो कम विजिबिलिटी जैसे- ठंड के दिनों में घने कोहर के दौरान भी फ्लाइट्स को उड़ाने में सक्षम होते हैं.
इन दोनों एयरलाइंस को अपनी फ्लाइट्स में ऐसे पायलट्स की ड्यूटी सुनिश्चित करनी चाहिए थी, जो दिल्ली में कोहरे के दौरान लैंड करा सकें. DGCA के मुताबिक- इन दोनों एयरलाइंस को नोटिस का जवाब 14 दिनों के अंदर देना होगा.
पिछले हफ्ते मौसम विभाग ने भी अंदेशा जताया था कि दिल्ली में विजिबिलिटी घने कोहरे की वजह से 50 मीटर से भी कम रह जाएगी.