क्या 14 साल पहले ट्विंकल खन्ना ने दाऊद इब्राहिम की पार्टियों में किया था परफॉर्म ? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

Twinkle Khanna And Dawood Ibrahim : एक्ट्रेस से राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद को लेकर किए गए हर कमेंट-पोस्ट का जवाब देती हैं. कई साल पहले दावा किया गया कि ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पार्टी में परफॉर्म किया था, जिसे लेकर अब एक्ट्रेस का जवाब सामने आया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने लेटेस्ट कॉलम में एक्ट्रेस ने पुराने आरोपों के बारे में बात की कि उन्होंने ‘2010 में दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के लिए कई गानों में परफॉर्मेंस दी थी’. हालांकि उन दिनों एक्टर अक्षय कुमार ने ऐसे किसी भी दावे का खंडन किया था, उन्होंने दुबई में अंडरवर्ल्ड डॉन द्वारा आयोजित पार्टियों में ट्विंकल के शामिल होने की खबरों को फेक न्यूज बताया था.

दाऊद मुझसे अच्छा कलाकार चुनता

अब ट्विंकल ने अपने नए कॉलम में लिखा, ‘हमने पहले से ही हेरफेर की गई कई न्यूज स्टोरीज देखी हैं, जिनमें पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान फोगट को मुस्कुराते हुए देखाई जाने वाली फेक फोटो से लेकर कोरोनो वायरस की उत्पत्ति के बारे में अनगिनत कहानियां शामिल हैं.’ खुद से जुड़ी एक घटना को याद करते हुए ट्विंकल ने लिखा, ‘मैंने एक मुख्यधारा के टेलीविजन चैनल के टिकर पर अपना नाम भी देखा है, जिसमें कहा गया है कि मैंने दाऊद के लिए गानों पर परफॉर्म किया है. ये जानते हुए कि मेरे बच्चों का भी यही सोचना है कि मेरा डांस किसी WWF मैच से कम नहीं है. हालांकि समाचार चैनलों को पता होना चाहिए था कि दाऊद ने परफॉर्मेंस के लिए मुझसे भी टैलेंटेड स्टार्स को चुना होगा, लेकिन फर्जी खबरों की दुनिया ऐसी ही है.’

ट्विंकल खन्ना ने फिल्मों से बना ली दूरी

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की जनवरी 2001 में शादी हुई थी और उनके दो बच्चे हैं, बेटा आरव और बेटी नितारा. बरसात (1995) जैसी फिल्मों में काम करने के कुछ साल बाद उन्होंने फिल्में छोड़ दीं. ‘बरसात’ के लिए ट्विंकल ने बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. ट्विंकल ने ‘जब प्यार किसी से होता है’ (1998), ‘सीनू’ (1999), ‘बादशाह’ (1999) और ‘जोरू का गुलाम’ (2000) और ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ (2001) जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है. 2015 में, ट्विंकल ने अपनी पहली नॉन-फिक्शन किताब, मिसेज फनीबोन्स रिलीज की. उनकी दूसरी बुक द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद (2016) थी, जो शॉर्ट स्टोरीज का कलेक्शन थी. ट्विंकल की तीसरी किताब पजामास आर फॉरगिविंग (2018) थी, और उनकी चौथी किताब, वेलकम टू पैराडाइज, 2023 में रिलीज हुई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *