Diesel in Petrol Cars: डीजल की जगह केरोसिन से क्‍यों नहीं चलती कारें? गाड़ी में गलती से पड़ जाए गलत ईंधन तो क्या होगा?

किसी भी डीजल गाड़ी में पेट्रोल या पेट्रोल कार में डीजल भरकर नहीं चलाया जा सकता है, लेकिन कभी कभार फ्यूल भराते समय आपका ध्यान भटकने या पेट्रोल पंप के कर्मचारी को कंफ्यूजन के कारण आपकी गाड़ी में गलत फ्यूल भर सकता है.

एक छोटी गलती से डीजल की टंकी में पेट्रोल और पेट्रोल की टंकी में डीजल भरे जाने का खतरा होता है. ऐसे में अगर कभी आपके साथ भी ऐसा हो जाए, तो आपकी गाड़ी के इंजन को इससे क्या दिक्कत हो सकती है, इसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए और आपको यह भी जानना चाहिए कि यदि कभी ऐसी गलती हो जाए, तो आप क्या कर सकते हैं.

गो मैकेनिक ने क्या कहा?

एक स्टार्टअप कार सर्विसिंग कंपनी गो मैकेनिक ने एक ब्लॉग के जरिए इस बारे में दोनों स्थितियों के बारे में स्पष्ट किया है. एक स्थिति यह है कि आपकी कार पेट्रोल इंजन वाली है और उसकी टंकी में डीजल डाल दिया जाए और दूसरी स्थिति में डीजल इंजन वाली गाड़ी की टंकी में पेट्रोल भरा जाए. गो मैकेनिक के ब्लॉग में इन दोनों स्थितियों में सावधानियों के बारे में बताया गया है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *