Flipkart कर्मचारियों की बढ़ी मुश्किल, कंपनी कर सकती है 1500 एम्प्लॉइज की छंटनी
बिजनेस डेस्कः Walmart के स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट के कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। कंपनी जल्द ही लगभग 1500 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाल सकती है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने एम्प्लॉइज का परफॉर्मेंस रिव्यू कर रही है जिसे मार्च-अप्रैल तक पूरा करने की संंभावना है।
इसी आधार पर कंपनी कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। बता दें कि कंपनी अपने टोटल वर्कफोर्स की संख्या से करीब 5-7 फीसदी कटौती करने वाली है।
क्यों होगी छंटनी?
Flipkart कथित तौर पर प्रॉफिटेबल बने रहने के लिए ऐसा कदम उठाने वाली है। एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्लिपकार्ट ने फिलहाल नियुक्तियां भी रोक दी हैं। साथ ही कॉस्ट कंटिंग के लिए कंपनी ने पिछले साल से नए कर्मचारियों का अपॉइंटमेंट भी नहीं किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लिपकार्ट की इस छंटनी का असर फैशन पोर्टल Myntra में काम करने वाले कर्मचारियों पर नहीं होगा। हालांकि, कंपनी ने छंटनी की खबर को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। बता दें कि कंपनी पहले भी एम्प्लॉइज के परफॉर्मेंस के आधार पर छंटनी कर चुकी है।
वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू
ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट की सब्सिडियरी कंपनी फ्लिपकॉर्ट इंटरनेट ने वित्त वर्ष-23 में 14,845 करोड़ रुपए का ऑपरेटिंग रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल के मुकाबले 42 फीसदी ज्यादा है। बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफ्लर (Tofler) ने बताया कि फ्लिपकॉर्ट के मार्केटप्लेस ऑर्म यानी फ्लिपकॉर्ट इंटरनेट के कुल घाटे में 9 फीसदी की कमी आ गई और अब यह अब कम होकर 4,026 करोड़ रुपए हो गया।